Gold and Silver Rate Today: : कोरोना के खौफ के बीच चांदी का भाव स्थिर, सोना 100 रुपये नीचे

Gold and Silver Rate Today सराफा बाजार में गुरुवार को मिलाजुला रुख देखने को मिला। चांदी का भाव पूर्व स्तर पर स्थिर रहा। हालांकि सोना के भाव में 100 रुपये की मामूली राहत मिली। लग्न की ग्राहकी में वृद्धि होने से बाजार में व्यापक सुधार हुआ है।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 11:58 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 12:09 PM (IST)
Gold and Silver Rate Today: : कोरोना के खौफ के बीच चांदी का भाव स्थिर, सोना 100 रुपये नीचे
सोने के भाव में आई सौ रुपये की गिरावट। प्रतीकात्‍मक फोटो

पटना, जागरण संवाददाता। Gold and Silver Rate Today:  सराफा बाजार में गुरुवार को मिलाजुला रुख देखने को मिला। चांदी का भाव पूर्व स्तर पर स्थिर रहा। हालांकि सोना के भाव में 100 रुपये की मामूली राहत मिली। लग्न की ग्राहकी में वृद्धि होने से बाजार में व्यापक सुधार हुआ है। चांदी का भाव 69,500 रुपये प्रति किलो पर आज स्थिर रहा। एक दिन पूर्व चांदी का भाव 1250 रुपये प्रति किलो बढा था। सोना बिठूर का भाव आज 100 रुपये प्रति दस ग्राम गिरकर 49400 रुपये पर आ गया। इसी तरह से सोना 22 कैरेट का भाव भी 100 रुपये प्रति दस ग्राम गिरकर 49250 रुपये पर आ गया। एक दिन पूर्व सोना का भाव 700 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ा था।

लग्‍न के कारण बाजार में बढ़ रही चहल-पहल

सराफा कारोबारियों का कहना है कि लग्न की ग्राहकी निकलने से सोना और चांदी का भाव भी मजबूत होता दिखाई दे रहा है। इससे ग्राहकी का दायरा सिमट रहा है। बजट को ग्राहक संतुलित कर आभूषणों की खरीदारी कर रहे हैं। हालांकि सामान्य दिनों की अपेक्षा बाजार की रफ़्तार बढी है। लाइटवेट आभूषणों की खरीदारी अधिक हो रही है। अंगूठी, चेन,  इयररिंग जैसे नियमित रूप से पहने जाने वाले आभूषणों को लोग हैवी वेट में भी बनवा रहे हैं। हालांकि हार जैसे आभूषणों की खरीदारी लाइटवेट में हो रही है।

बाजार पर दिख रहा कोरोना का असर

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसका असर बाजार पर साफ दिख रहा है। लोग बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। हालांकि इसी बीच खरमास खत्‍म होने के बाद अब लग्‍न के मुहूर्त भी आ गए हैं। इस कारण लोग एहतियात बरतते हुए बाजार पहुंच रहे हैं। सराफा बाजार के कारोबारियों का कहना है कि उम्‍मीद के अनुरूप ग्राहकी तो नहीं हो रही है। हालांकि खरीदार बढ़े हैं इससे कुछ राहत मिली है।

chat bot
आपका साथी