पुसु चुनाव: सात नामांकन रद, कुलपति आवास पर आइसा का धरना

पटना विश्वविद्यालय चुनाव में सात नामांकन रद कर दिए गए हैं। बुधवार को मुख्य चुनाव अधिकारी की ओर से जारी पत्र में इसकी जानकारी दी गई।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Wed, 28 Nov 2018 06:28 PM (IST) Updated:Wed, 28 Nov 2018 06:28 PM (IST)
पुसु चुनाव: सात नामांकन रद, कुलपति आवास पर आइसा का धरना
पुसु चुनाव: सात नामांकन रद, कुलपति आवास पर आइसा का धरना

पटना, जेएनएन। पटना विश्वविद्यालय चुनाव में उम्मीदवारों द्वारा दाखिल नामांकन में सात को रिजेक्ट कर दिया गया है। मुख्य चुनाव अधिकारी की ओर से बुधवार को जारी पत्र में इसकी सूचना दी गई। इसमें जनरल सेक्रेट्री के दो, ज्वाइंट सेक्रेट्री के एक और काउंसिल मेम्बर के चार नामांकन रद किए गए हैं। इधर, देर शाम महासचिव पद के लिए प्रियंका प्रियदर्शिनी का नामांकन रिजेक्ट होने से खफा आइसा से जुड़े छात्र कुलपति आवास पर धरने पर बैठ गए। प्रियंका का नामांकन उपस्थिति पूरी न होने को लेकर रद किया गया है।

जनरल सेक्रेट्री के लिए अभिषेक कुमार, प्रियंका प्रियदर्शिनी का नामांकन रिजेक्ट किए गया है। वहीं ज्वाइंट सेक्रेट्री पद के लिए ज्योति कुमारी का नामांकन रिजेक्ट किया गया है। इसी तरह काउंसिल मेम्बर के चार नामांकन रद किए गए हैं। इसमें पटना वीमेंस कॉलेज से एक, कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट से एक और मगध महिला कॉलेज से दो नामांकन रद किए गए हैं। चार काउंसिल मेम्बर जागृति सिंह, आशीष कांत विकास, जया राज, मधु कुमारी हैं। सभी रिजेक्टेड नामांकन के लिए चुनाव अधिकारी ने अलग-अलग वजह बताई है। जिसकी सूचना जारी किए गए पत्र में दी गई है।

chat bot
आपका साथी