दुर्गापूजा में 'गेट वे ऑफ पटना' पर रहेगा सख्त पहरा

राजधानी में इंट्री और एक्जिट करने वाले सभी प्रमुख मार्गो यानि 'गेट वे ऑफ पटना' पर पुलिस ने सुरक्षा चौकस कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Oct 2018 09:00 AM (IST) Updated:Sat, 13 Oct 2018 09:00 AM (IST)
दुर्गापूजा में 'गेट वे ऑफ पटना' पर रहेगा सख्त पहरा
दुर्गापूजा में 'गेट वे ऑफ पटना' पर रहेगा सख्त पहरा

पटना । राजधानी में इंट्री और एक्जिट करने वाले सभी प्रमुख मार्गो यानि 'गेट वे ऑफ पटना' पर दुर्गापूजा को लेकर खास चौकसी बरती जा रही है। इस मार्गो पर पुलिस को हाइ अलर्ट कर दिया गया है। वहां तैनात पुलिसकर्मियों को आने-जाने वाले लोगों, वाहनों, बाइक सवारों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस की कोशिश है कि कोई भी असामाजिक तत्व राजधानी में न तो घुस पाये और न किसी घटना को अंजाम देकर यहां से बाहर निकल पाए। 'गेट वे ऑफ पटना' के नौ प्वाइंट बनाए गए हैं। सड़क मार्ग से पटना आने और यहां से जाने वाले को इन्हीं रास्तों का इस्तेमाल करना होगा। इन जगहों पर पटना पुलिस ने हाइ रिजोल्यूशन के नाइट विजन कैमरे लगाए हैं। साथ ही वहां 24 घंटे वाहन के साथ हथियारों से लैस पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।

इन रास्तों पर पुलिस की खास नजर :

मसौढ़ी मोड़, धनरुआ मोड़ थाना के सामने, बिहटा से भोजपुर जाने वाली सड़क पर स्थित मंदिर के पास, बख्तियारपुर थाने के पास तिराहा पर, हथिदह, पालीगंज, दनियावां, जेपी सेतु और गांधी सेतु को 'गेट वे ऑफ पटना' का प्वाइंट बनाया गया है। इसके अलावा भी पांच जगहों को चिन्हित किया जा रहा है, जहां सीसीटीवी कैमरे और पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उपरोक्त जगहों पर चार से छह हाइ रिजोल्यूशन के एनपीए कैमरे लगाए गए हैं। जो रात में भी किसी भी चीज की तस्वीर साफ लेने में सक्षम हैं। इन कैमरों की क्षमता चार सौ मीटर तक किसी भी वस्तु को कै द करने की है। इसकी मॉनिट¨रग संबंधित थाने से ही की जा रही है। वहीं पर पूरा सिस्टम लगाया गया है। इस बाबत एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि दुर्गापूजा को लेकर चौकसी बढ़ा दी गई है। आने- जाने वाहनों की सघन जांच के निर्देश दिए गये हैं। साथ ही पुलिस को 24 घंटे अलर्ट रहने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी