सैप जवान के बेटे ने कार में खुद को गोली से उड़ाया

पटना में सैप जवान के बेटे ने कार के अंदर गोली मारकर की खुदकशी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 01:52 AM (IST) Updated:Mon, 15 Jul 2019 06:33 AM (IST)
सैप जवान के बेटे ने कार में खुद को गोली से उड़ाया
सैप जवान के बेटे ने कार में खुद को गोली से उड़ाया

जागरण संवाददाता। पटना: बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के श्रीकृष्णा नगर रोड नंबर आठ में पार्क के पास रविवार की सुबह कार में सैप जवान के बेटे रूपक कुमार गुप्ता (22) ने पिस्टल से खुद को गोली मार ली। गोली कनपटी में लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। लोगों की सूचना पर कोतवाली, एसकेपुरी और बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस और डीएसपी टाउन सुरेश चौधरी मौके पर पहुंच गए। एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन की।

मृतक के पास से पिस्टल और उसका मोबाइल बरामद किया गया। एफएसएल की टीम ने कार से पिस्टल सहित अन्य कई साक्ष्य को इकट्ठा किया। डीएसपी की मानें तो प्रथमदृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है। मामला प्रेम प्रसंग का है।

रूपक कुमार शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर के स्नेही पथ का निवासी था। उसके पिता विजय कुमार गुप्ता झारखंड के गुमला में सैप जवान हैं। वे 2011 में आर्मी से रिटायर्ड हुए थे। रूपक का बड़ा भाई दीपक कुमार दिल्ली में निजी कंपनी में इंजीनियर है और बहन ज्योति ग्रेजुएशन कर रही है। घर में रूपक सबसे छोटा था। वह सगुना मोड़ पर स्थित आरपीएस कॉलेज में बीएससी फ‌र्स्ट इयर का छात्र था।

पुलिस की जांच में पता चला कि रविवार की सुबह करीब आठ बजे वह अपनी ऑल्टो कार से पटेल नगर स्थित पेट्रोल पंप पर गया। कार में पेट्रोल डलवाने के बाद वह सीधे श्रीकृष्णा नगर पहुंच गया। वहां पार्क के सामने ही किराये के मकान में उसकी प्रेमिका रहती है। वहां कुछ देर रुकने के बाद वह अपनी कार को तेजी से पार्क की दीवार से सटाकर खड़ी कर देता है। तब पार्क में कुछ बच्चे खेल रहे थे। करीब एक घंटे बाद कनपटी में गोली मारकर वह अपनी इहलीला समाप्त कर लेता है। गोली की आवाज सुनकर उधर से गुजर रहे लोगों ने देखा कि कार के अंदर ड्राइविंग सीट पर एक युवक बैठा है और उसके सिर से खून बह रहा है। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कार स्टार्ट थी। एसी चल रहा था और कार के सभी दरवाजे बंद थे। चालक के पीछे साइड वाली सीट के सामने का शीश टूटा था और उसमें गोली का निशान भी था। घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में भी साफ दिख रहा है कि कार पार्क के पास आती है और खड़ी हो जाती है। इसके बाद उस कार के पास कोई आता-जाता नहीं दिखता है।

अक्सर कार और बुलेट से मोहल्ले में आता था रूपक

पुलिस सूत्रों की मानें तो पार्क के सामने किराये के मकान में रह रही बारहवीं की छात्रा से उसका पिछले दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। छानबीन में पता चला कि रूपक कभी कार से तो कभी बुलेट से वहां सुबह या शाम में आता था। रूपक को पिछले कुछ दिनों से शक था कि उसकी प्रेमिका किसी और लड़के से बातचीत कर रही है। इसकी वजह से वह उसे समय नहीं दे रही। चार दिन पूर्व भी वह अपनी प्रेमिका को फोन पर समझाया फिर उसके घर के पास जाकर दूसरे लड़के से दूर रहने की बात कही। इसके बाद वह रविवार को फिर उसको समझाने के लिए ही कार से श्रीकृष्णा नगर पहुंचा था। इस बार वह साथ में पिस्टल भी लेकर गया था।

वाट्सएप वीडियो कॉल कर कनपटी में सटा दी पिस्टल

रूपक स्टेयरिग के दाहिने छोर की मृत पड़ा था। सीट पर ही उसका मोबाइल मिला और पिस्टल भी। पुलिस सूत्रों की मानें तो उसने आखिरी बार उस लड़की को वाट्सएप पर वीडियो कॉल किया था। हो सकता हो कि वीडियो कॉल कर लड़की के सामने ही उसने खुद को गोली मार ली हो। पुलिस मोबाइल नंबर की सीडीआर निकाल रही है।

दिल्ली से खरीदी थी कार, प्रेमिका से होगी पूछताछ

रूपक करीब डेढ़ साल पहले दिल्ली गया था। वहां से उसने सेकेंड हैंड ऑल्टो कार खरीदी और खुद चलाते हुए पटना आया। उसके दोस्तों ने बताया कि वह मेधावी छात्र था और सुबह-शाम ही घर से बाहर निकलता था। उधर घटना के बाद पुलिस ने उसकी प्रेमिका के घर दबिश दी है। वहां दो महिला सिपाही को तैनात कर दिया गया है। सीडीआर रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस उसकी प्रेमिका से पूछताछ करेगी।

चार घंटे बाद पहुंची एफएसएल, रिपोर्ट का इंतजार

दोपहर 12 बजे पुलिस ने एफएसएल को सूचना दी। एफएसएल की टीम शाम करीब चार बजे घटनास्थल पर पहुंची। छानबीन में ड्राइवर की सीट के पास के दरवाजे का हैॅंडिल टूटा मिला। गोली पीछे की सीट के पास शीशे को भेद कर बाहर चली गई थी। कार में खोखा नहीं मिला। एफएसएल ने प्रथमदृष्टया बताया कि रूपक केसिर में एक गोली करीब से लगी है। पुलिस अब यह पता कर रही है कि उसके पास पिस्टल कहां से आई? पुलिस उसके दोस्तों से भी पूछताछ करेगी। बुद्धा कॉलोनी थानेदार ने बताया कि मामला सुसाइड का है। पोस्टमॉर्टम और एफएसएल रिपोर्ट मिलने के बाद सब कुछ स्पष्ट जाएगा।

chat bot
आपका साथी