RLSP नेता का बड़ा बयान- 2019 में एनडीए नहीं जीतेगी चुनाव, राजद में है दम

रालोसपा नेता नागमणि ने बड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि इस बार का लोकसभा चुनाव एनडीए नहीं जीत सकती। उन्होंने कहा कि बिहार में लालू की पार्टी राजद का जनाधार है।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 11:21 AM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 02:23 PM (IST)
RLSP नेता का बड़ा बयान- 2019 में एनडीए नहीं जीतेगी चुनाव, राजद में है दम
RLSP नेता का बड़ा बयान- 2019 में एनडीए नहीं जीतेगी चुनाव, राजद में है दम

 पटना [जेएनएन]। रालोसपा नेता नागमणि ने एकबार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि एनडीए 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं जीत पाएगी। बता दें कि रालोसपा फिलहाल एनडीए की सहयोगी है और टिकट को लेकर भाजपा से रालोसपा की बातचीत के बाद एनडीए में खटपट की खबरें आ रही हैं।

नागमणि ने कहा कि चुनाव में एनडीए और बीजेपी बिहार में नीतीश कुमार को प्रोजेक्ट कर रही है, जिनका कोई जनाधार नहीं है। भाजपा नीतीश कुमार को ब्लैकमेल कर रही है। वहीं, राजद का जनाधार है, लालू का जनाधार है। ये उन्होंने पिछले चुनाव में दिखा दिया है। राजद सबसे बड़ी पार्टी है, तेजस्वी उभरते हुए नेता हैं और भाजपा और जदयू राजद से मुकाबला करने की सोच रही हैं,  जिनका बिहार में कोई जनाधार नहीं।

बता दें कि रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी नीतीश कुमार पर जमकर जुबानी हमले कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार आज पीएम मोदी के साथ हैं और कभी उन्होंने ही पीएम मोदी के भाषण पर बिहार से बाल और नाखून इकट्ठा कर डीएनए की जांच करायी थी, उसकी जांच रिपोर्ट सार्वजनिक क्यों नहीं करते?

जदयू-भाजपा के फिफ्टी-फिफ्टी टिकट शेयरिंग के बाद कुशवाहा कुछ असहज दिख रहे हैं। उन्होंने अपने बयानों से ये जता दिया है कि वो दो टिकट पर कतई मानने वाले नहीं हैं। उन्होंने ये भी कहा है कि हमारा जनाधार बढ़ा है, हमारी पार्टी को पिछले लोकसभा चुनाव में तीन टिकट मिले थे और हमने जीत हासिल की थी।

chat bot
आपका साथी