Bihar Politics : 5 विधायकों के बाद RJD ने भी मारी 'पलटी', टिकट बंटवारे पर बना डाली नई स्ट्रेटजी

Bihar Politics RJD New Strategy बिहार में राष्ट्रीय जनता दल ने बीते दिनों अपने पांच विधायकों के दल बदलकर राजग में चले जाने से सबक ले लिया है। पार्टी ने अब लोकसभा चुनावों को लेकर अपनी नई रणनीति बनाई है। दरअसल राजद पाला बदल से आहत है। यही वजह है कि टिकट बंटवारे में विशेष एहतियात बरती जा रही है।

By Arun Ashesh Edited By: Yogesh Sahu Publish:Tue, 05 Mar 2024 06:02 PM (IST) Updated:Tue, 05 Mar 2024 06:02 PM (IST)
Bihar Politics : 5 विधायकों के बाद RJD ने भी मारी 'पलटी', टिकट बंटवारे पर बना डाली नई स्ट्रेटजी
Bihar Politics : 5 विधायकों के बाद RJD ने भी मारी 'पलटी', टिकट बंटवारे पर बना डाली नई स्ट्रेटजी

HighLights

  • राजद की नई रणनीति से कटेंगे कई टिकट!
  • अपना सकती है पिछली बार जैसा फॉर्मूला

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics RJD : पांच विधायकों के पाला बदल से आहत राजद लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन में सावधानी बरत रहा है। उसने अपनी रणनीति 'पलट' दी है। अब नई रणनीति यह बन रही है कि कई घरों का चक्कर लगा चुके नेताओं और यहां तक कि इस श्रेणी के पूर्व सांसदों को भी टिकट न दिया जाए।

प्राथमिकता उन्हें मिले जो लंबे समय से दल में हैं और खराब समय में भी इधर-उधर नहीं भटके हैं। हां, दूसरे दलों के कुछ विधायकों के लिए यह रणनीति शिथिल हो सकती है, जो विधानसभा से त्याग पत्र देकर राजद टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। इस विचार में राजग के घटक दलों के विधायक रखे गए हैं।

राजद की इस रणनीति का लाभ?

राजद की इस रणनीति का लाभ उसके पुराने नेताओं-कार्यकर्ताओं को मिल सकता है। राजद ने पिछली बार भी कम संख्या में ही दल बदलुओं को उम्मीदवार बनाया था।

उसके सहयोगी दल-कांग्रेस में ज्यादा दल बदलुओं को जगह मिली थी। उसके नौ में से पांच उम्मीदवार दूसरे दलों से आयातित थे, जो हार के बाद नहीं लौटे।

पार्टी के प्रवक्ता चितरंजन गगन के अनुसार, दल के पांच विधायकों ने जिस तरह पाला बदल किया, वह क्षुब्ध करने वाली घटना है।

इनमें से कई विधायक बेसहारा की तरह राजद की शरण में आए थे। टिकट मिला। विधायक बने। अब दूसरे पक्ष में बैठ गए हैं। निश्चित रूप से नेतृत्व इस प्रवृति के लोगों को टिकट देने से परहेज करेगा।

बेटिकट होने की आशंका

सूत्रों ने बताया कि राजद के संपर्क में दूसरे दलों के कुछ ऐसे सांसद और पूर्व सांसद हैं, जिन्हें बेटिकट होने की आशंका सता रही है। ये राजद या महागठबंधन के किसी घटक दल से टिकट चाहते हैं।

इनमें ऐसे पूर्व सांसद भी हैं, जो कभी राजद टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। लेकिन, बीच में उनकी दलीय प्रतिबद्धता बदल गई। राजद इनसे भी परहेज करेगा।

कई बार जीते-हारे दूसरे दलों के पुराने नेताओं के बदले राजद अपने युवा नेताओं को अवसर देना चाहता है। संयोग यह है कि 40 में से 39 सांसद राजग के हैं और उसने अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।

राजग की तरह महागठबंधन भी अंदरूनी तैयारी में जुटा है। वह राजग उम्मीदवारों की सूची की प्रतीक्षा भी कर रहा है।

यह भी पढ़ें

Tejashwi Yadav: 'मैंने अपनी बेटी का मुंडन कराया, लेकिन...'; लालू के बचाव में आए तेजस्वी; खुद को बताया 'कट्टर हिंदू'

'हनुमान जी की गदा से...', Giriraj Singh ने INDI गठबंधन को कोसा, राजा-लालू और राहुल पर किया जोरदार वार

'मोदी जी मेरे भाई हैं...', लालू यादव पर Jitan Ram Manjhi का अटैक, 'परिवार' के मुद्दे पर भड़के

chat bot
आपका साथी