पीएमसीएच में 380 डॉक्टर और 550 पीजी छात्रों का पंजीयन

पटना । पीएमसीएच में बायोमीट्रिक अटेंडेस के लिए पंजीयन की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो ग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Sep 2017 01:38 AM (IST) Updated:Sat, 02 Sep 2017 01:38 AM (IST)
पीएमसीएच में 380 डॉक्टर और 550 पीजी छात्रों का पंजीयन
पीएमसीएच में 380 डॉक्टर और 550 पीजी छात्रों का पंजीयन

पटना । पीएमसीएच में बायोमीट्रिक अटेंडेस के लिए पंजीयन की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई। अब तक पीएमसीएच में 380 डॉक्टरों एवं 550 पीजी छात्रों का पंजीयन हुआ है। जिन डॉक्टरों एवं छात्रों का अब तक पंजीयन नहीं हुआ है, उनके बारे में एमसीआइ से मार्गदर्शन मांगा जाएगा।

पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार गुप्ता का कहना है कि पीएमसीएच में कुल 400 डॉक्टरों में से अब तक 380 ने पंजीयन करा लिया है। 20 डॉक्टरों का अभी तक पंजीयन नहीं हो पाया है। इनमें से कुछ डॉक्टरों की अंगुली को मशीन स्कैन नहीं कर पाई तो कुछ नोटिस देने के बाद भी पंजीयन कराने नहीं आए। वहीं अब तक 50 पीजी छात्रों ने अभी तक पंजीयन नहीं कराया है। उन्हें भी कॉलेज प्रशासन ने निर्देश दिया है। प्राचार्य का कहना है कि एमसीआइ के निर्देश पर कॉलेज में डॉक्टरों एवं पीजी छात्रों का पंजीयन कराया गया। अब तक जिन लोगों ने पंजीयन नहीं कराया है उन पर एमसीआइ के निर्देश के अनुसार कार्रवाई होगी। एमसीआइ का सभी डॉक्टरों एवं पीजी छात्रों का पंजीयन कराने का निर्देश है। अब तक जिन डॉक्टरों एवं पीजी छात्रों का पंजीयन हुआ है, उनके बारे में रिपोर्ट जल्द ही एमसीआइ को भेज दिया जाएगा। मालूम हो कि एमसीआइ ने कॉलेज से फरार रहने वाले डॉक्टरों एवं पीजी छात्रों पर नकेल कसने के लिए बायोमीट्रिक अटेंडेंस लगाने का निर्देश दिया है। अगले माह से कॉलेज में बायोमीट्रिक अटेंडेस शुरू कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी