रणजी ट्रॉफीः बिहार के खिलाफ अरुणाचल की आधी टीम पवेलियन लौटी, आशुतोष को मिले तीन विकेट

रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मुकाबले में मंगलवार को बिहार घर में अपना आखिरी मुकाबला खेलने पटना के मोइनुलहक स्टेडियम में उतरा। मैच में अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Tue, 04 Feb 2020 09:54 AM (IST) Updated:Tue, 04 Feb 2020 03:55 PM (IST)
रणजी ट्रॉफीः बिहार के खिलाफ अरुणाचल की आधी टीम पवेलियन लौटी, आशुतोष को मिले तीन विकेट
रणजी ट्रॉफीः बिहार के खिलाफ अरुणाचल की आधी टीम पवेलियन लौटी, आशुतोष को मिले तीन विकेट

पटना, जेएनएन। रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप में बिहार की टीम अपना आठवां और घर में अंतिम मैच अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेलने मंगलवार को उतरी। पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले दिन खबर लिखे जाने तक टीम का स्कोर 6 विकेट पर 88 ओवर में 275 रन हो गया है। अरुणाचल प्रदेश की ओर से शानदार पारी खेलते हुए राहुल दलाल 126 रन बनाकर राकेश कुमार के साथ क्रीज पर जमे हुए हैं।

ओबी 45, समरथ सेठ 23, डोरिया 21, कमशा यन्गफो 21 और शाश्वत कोहिल 7 और सांग टचो 5 रन बनाकर आउट हुए। बिहार की ओर से कप्तान आशुतोष अमन ने 3 और अभिजीत, शिवम और अमोद यादव ने एक-एक विकेट लिए। बताते चलें कि इस सत्र के रणजी ट्रॉफी मुकाबले में सात मैचों में बिहार को मणिपुर ओर मिजोरम से जीत मिली है। पुडुचेरी से हार और चार मैचों का फैसला नहीं हुआ। बिहार 21 अंको के साथ पांचवें स्थान पर है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

बिहार : आशुतोष अमन (कप्तान), बाबुल, रिषभ राज, कुमार मृदुल, रहमतउल्लाह, विकास रंजन, आमोद यादव, लखन राजा, अभिजीत साकेत, मलय राज, यशस्वी, शिवम कुमार, सरफराज, बाशुकीनाथ, निखिल। मुख्य कोच : निखिलेश रंजन, कोच : अशोक कुमार, फिजियो : डॉ. अभिषेक, ट्रेनर : गोपाल कुमार।

अरुणाचल प्रदेश : सोंग तेचो (कप्तान), राहुल दलाल, समर्थ सेठ, कामशा यांग्फो, नीलम ओबी, तेची डोरिया, अखिलेश सहनी, तेची नेरी, यब निया, शाश्वत, कंगो, नबाम, कारकीर, राकेश, तकम, मैनेजर : गोल्लो तव, मुख्य कोच : संजीव शर्मा, फिजियो : रूद्रा मेजियातर, ट्रेनर : राशिद जिराक।

chat bot
आपका साथी