बोले पासवान- आरक्षण मामले में लालू नीतीश का दोहरा चरित्र हुआ उजागर

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने आरक्षण के मुद्दे पर लालू यादव और नीतीश कुमार पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग प्रमोशन में आरक्षण का विरोध करते रहे हैं । इनके विरोध की वजह से ही संसद में प्रमोशन में आरक्षण विधेयक पारित नही हुआ।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2015 03:37 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2015 04:35 PM (IST)
बोले पासवान- आरक्षण मामले में लालू नीतीश का दोहरा चरित्र हुआ उजागर

पटना । केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने आरक्षण के मुद्दे पर लालू यादव और नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि इनदोनों का दोहरा चरित्र अब सबके सामने उजागर हो गया है एक तरफ तो ये लोग प्रमोशन में आरक्षण का विरोध करते रहे हैं और दूसरी ओर इन लोगों के कारण ही मुलायम सिंह के नेतृत्व में पिछले 2 साल से इनके विरोध की वजह से ही संसद में प्रमोशन में आरक्षण का विधेयक पारित नही हो सका है।

उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण पर दिए गए बयान पर सफाई देते हुए कहा कि भागवत के बयान को गलत परिप्रेक्ष्य में समझा गया। उन्होंने कहा कि भागवत ने गुजरात के हार्दिक पटेल के आरक्षण आंदोलन के परिप्रेक्ष्य में जो बयान दिया था, उसे तोड़-मरोड़ कर बिहार में चुनावी फायदे के लिए लालू-नीतीश ने उसका इस्तेमाल किया है ।

आरक्षण मसले पर लालू नीतीश पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए पासवान ने कहा कि इनलोगों के पास बिहार के विकास का मुद्दा नहीं ये लोग जंगलराज के संरक्षक हैं इन्हें विकास से कोई मतलब नहीं सिर्फ जात- पात आरक्षण को मुद्दा बनाकर बिहार की जनता को गुमराह करने में लगे हैं। जिसे अब बिहार की जनता समझ चुकी है।

हरियाणा की घटना के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी घटना पर राज्य सरकार को गंभीरता से सोचना चाहिए यह घटना निंदनीय है। हरियाणा सरकार को इस मामले की विशेष जांच करानी चाहिए और मामले के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी