पद्मावत का विरोध कर चर्चा में रही करणी सेना की विवादित मांग, अयोध्‍या में बने राम महल

फिल्‍म पद्मावत का विरोध कर सुर्खियों में आई राजपूत करणी सेना ने विवादित मांग रखी है। करणी सेना प्रमुख के अनुसार अयोध्‍या में राम मंदिर के बदले राम महल बनाया जाना चाहिए।

By Amit AlokEdited By: Publish:Thu, 26 Apr 2018 10:47 PM (IST) Updated:Fri, 27 Apr 2018 10:27 PM (IST)
पद्मावत का विरोध कर चर्चा में रही करणी सेना की विवादित मांग, अयोध्‍या में बने राम महल
पद्मावत का विरोध कर चर्चा में रही करणी सेना की विवादित मांग, अयोध्‍या में बने राम महल

पटना [जेएनएन]। संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्‍म 'पद्मावत' का विरोध कर देशव्‍यापी सुर्खियों में आई 'करणी सेना' एक बार फिर चर्चा में है। ताजा मामला अयोध्या में राम महल बनाने की घोषणा का है। करणी सेना के संरक्षक व प्रमुख लोकेंद्र सिंह कालवी ने पटना में कहा कि भगवान श्री रामचंद्र का जन्म मंदिर में नहीं बल्कि राजा दशरथ के राजमहल में हुआ था। इसलिए करणी सेना अयोध्‍या में राम महल बनवाएगी।

लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा कि राम मंदिर को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में चल रही सुनवाई में श्रीराजपूत करणी सेना ने हस्तक्षेप याचिका दायर की है। करणी सेना को परिणाम का इंतजार है।

मंदिर नहीं, राजमहल में हुआ था श्रीराम का जन्‍म

उन्होंने कहा कि धर्मगुरु कहते हैं कि अयोध्या में मंदिर बने। राजनीतिक दल कहते हैं, मंदिर नहीं बने। मंदिर बनने और नहीं बनने की बात क्यों हो रही है, जबकि श्रीराम ने राजमहल में जन्म लिया था। राजमहल बनाने में जो भी पैसा खर्च होगा उसे करणी सेना एवं अन्य संगठन देने को तैयार हैं।

आरक्षण की समीक्षा करे सरकार

कालवी ने सरकार से आरक्षण की समीक्षा करने की मांग की। उन्होंने कहा कि देश में आरक्षण समाप्त करने या नहीं करने पर बहस हो रही है, लेकिन करणी सेना का कहना है कि आरक्षण की समीक्षा हो। गरीब सवर्ण वर्ग के लोगों को भी इसका लाभ मिले। जाति के नाम पर आरक्षण की बात क्यों की जा रही है? चुनावी घोषणा पत्र में करीब सभी राजनीतिक पार्टियों ने गरीब सवर्णों को आरक्षण का लाभ देने का शिगूफा छोड़ा है। लेकिन इस पर कोई भी दल गंभीर नहीं है।

23 सितंबर को जौहर सम्मेलन

करणी सेना प्रमुख ने कहा कि 23 सितंबर को उनका जन्मदिन है और श्रीराजपूत सेना की 12वीं वर्षगांठ भी है। इस अवसर पर चितौडग़ढ़ में जौहर स्वाभिमान और आरक्षण सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह सम्मेलन क्षत्रिय वंश के स्वाभिमान के लिए होगा। उन्होंने सर्वसमाज से बड़ी संख्या चितौडग़ढ़ में आने की अपील की।

पद्मावत का विरोध फिल्‍मकारों को सबक

पद्मावत फिल्म के बारे में कालवी ने कहा कि भले ही यह फिल्म सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर दिखाई गई लेकिन इतना जरूर है करणी सेना के सख्त विरोध के बाद आने वाले समय में कोई भी फिल्मकार ऐतिहासिक फिल्म बनाने के दौरान इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने से पहले कई बार सोचेगा।

विदित हो कि संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित ऐतिहासिक फिल्‍म 'पद्मावत' का निर्माण भंसाली प्रोडक्शन्स और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने मिलकर किया है। इसमें दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह ने अभिनय किया है। इस फिल्‍म का नाम पहले 'पद्मावती' था, जिसे करणी सेना के विरोध के बाद उपजे विवाद के कारण बदल कर 'पद्मावत' कर दिया गया। विवादों के कारण फिल्‍म 1 दिसंबर 2017 के बदले 25 जनवरी 2018 में रिलीज़ की जा सकी।

chat bot
आपका साथी