मार्च तक बन जाएगा राजीवनगर फ्लाईओवर, जून तक सिक्स लेन सड़क तैयार करने का लक्ष्य

दीघा-आर ब्लॉक सिक्स लेन सड़क पर बन रहे तीन फ्लाईओवरों में सबसे पहले राजीवनगर फ्लाईओवर तैयार होगा। इसे मार्च तक तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Wed, 12 Feb 2020 10:31 AM (IST) Updated:Wed, 12 Feb 2020 10:31 AM (IST)
मार्च तक बन जाएगा राजीवनगर फ्लाईओवर, जून तक सिक्स लेन सड़क तैयार करने का लक्ष्य
मार्च तक बन जाएगा राजीवनगर फ्लाईओवर, जून तक सिक्स लेन सड़क तैयार करने का लक्ष्य

पटना, जेएनएन। राजधानीवासियों को सिक्स लेन सड़क पर चलने का लाभ जल्द ही मिलेगा। दीघा-आर ब्लॉक सिक्स लेन सड़क पर बन रहे तीन फ्लाईओवरों में सबसे पहले राजीवनगर फ्लाईओवर तैयार होगा। इसे मार्च तक तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। करीब 6.3 किलोमीटर लंबी दीघा-आर ब्लॉक सिक्स लेन सड़क को इसी साल दिसंबर में पूरा करने का करार निर्माण एजेंसी के साथ है। हालांकि निर्माण की निगरानी कर रहे बिहार राज्य पथ विकास निगम (बीएसआरडीसी) के अधिकारियों ने इसे छह माह पूर्व जून तक ही पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा है।

निर्माण एजेंसी ने कोशिशें तेज कीं

दीघा-आर ब्लॉक सिक्स लेन सड़क के निर्माण की कड़ी में अब फ्लाईओवर एवं उसके एप्रोच पथ को लेकर निर्माण एजेंसी ने कोशिशें तेज कर दी है। 24 घंटे अतिरिक्त मशीनरी का उपयोग कर फ्लाईओवर के एप्रोच पथ में बालू डालकर उसे समतल करने की कवायद की जा रही है।

पांच किलोमीटर में तैयार हुआ सर्विस रोड

दीघा से आर ब्लॉक के बीच लगभग 11 किलोमीटर सर्विस रोड का निर्माण होना है। अब तक पांच किलोमीटर सड़क तैयार हो चुकी है। दीघा से आर ब्लॉक की ओर बाई ओर विभिन्न जगहों पर करीब पांच किलोमीटर में कंक्रीट का सर्विस रोड तैयार कर लिया गया है। कुर्जी नाले से राजीव नगर के पास, पाटलिपुत्रा इंडस्ट्रीयल एरिया, एएन कॉलेज व पुनाइचक इलाके में सर्विस रोड तैयार किया गया है।

दीघा-आर ब्लॉक सड़क निर्माण में अब भी कई जगह है अतिक्रमण का पेच

दीघा-आर ब्लॉक सड़क के निर्माण में कई जगहों पर अतिक्रमण के कारण सर्विस रोड व ड्रेन का निर्माण फंसा हुआ है। जिला प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में कई जगहों पर अतिक्रमण को स्थानीय स्तर पर लोग हटा भी रहे हैं। दीघा-आर ब्लॉक सड़क पर सात-सात मीटर का सर्विस रोड और दो-दो मीटर का फुटपाथ निर्माण होना है।

chat bot
आपका साथी