बिहारः रेलवे ने कई ट्रेनें की रद, भोपाल, कोलकाता व अहमदाबाद के साथ इन शहरों की यात्रा होगी मुश्किल

बलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के कारण रेलवे ने ट्रेनों को रद किया है। 10 फरवरी तक सल्हाना पिपरिया कालन एवं खन्ना बंजारी स्टेशनों पर तथा धनबाद मंडल में 29 फरवरी से 12 फरवरी तक दोहरीकरण का कार्य चलेगा।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Fri, 28 Jan 2022 08:40 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jan 2022 08:48 AM (IST)
बिहारः रेलवे ने कई ट्रेनें की रद, भोपाल, कोलकाता व अहमदाबाद के साथ इन शहरों की यात्रा होगी मुश्किल
रेलवे ने बड़ी संख्या में ट्रेनों का परिचालन रद किया है। सांकेतिक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, पटना। जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के कारण रेलवे ने ट्रेनों को रद किया है। 10 फरवरी तक सल्हाना, पिपरिया कालन एवं खन्ना बंजारी स्टेशनों पर तथा धनबाद मंडल में 29 फरवरी से 12 फरवरी तक दोहरीकरण, यार्ड रिमाडलिंग एवं इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग की कमीशनिंग के लिए मंडल के सिंगरौली, करेला रोड, चुरकी एवं महदैया स्टेशनों पर इंटरलाकिंग कार्य के लिए ट्रेनों के परिचालन में व्यापक बदलाव किया गया है।

रद की गई ट्रेनें

ट्रेन संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 29 जनवरी, 2, 5 एवं 9 फरवरी रद रहेगा।

- 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 1, 3,8 एवं 10 फरवरी को रद रहेगी।

- 22167-68 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस का परिचालन  30 जनवरी एवं 6 फरवरी को रद रहेगा।

- 11448-47 हावड़ा-जबलपुर- हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन 06 से 15 फरवरी तक रद रहेगा।

- 22165-66 भोपाल-सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस का परिचालन 05 फरवरी से 15 फरवरी तक रद रहेगा ।

- 22167-68 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन -सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन 06  से 14 फरवरी तक रद रहेगा।

- 19608-07 मंदार जं.-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन 7 व 10 फरवरी तक रद रहेगा।

- 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन 9 फरवरी को रद रहेगा।

- 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन 12 फरवरी को रद रहेगा।

- 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस का परिचालन सात फरवरी को रद रहेगा।

- 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन 9 फरवरी को रद रहेगा।

आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलाई जाने वाली ट्रेनें

- 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस 29 जनवरी से 14 फरवरी तक सिंगरौली के बदले चोपन से पटना के लिए प्रस्थान करेगी।

- 13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस 28 जनवरी से 13 फरवरी तक सिंगरौली के बदले चोपन तक जाएगी। 

शुरू की गईं चार जोड़ी नई ट्रेनें : महाप्रबंधक

पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने कहा यात्रियों की सुविधा के लिए चालू वित्तीय वर्ष में चार जोड़ी नई ट्रेनों के अलावा दो जोड़ी ट्रेनों का परिचालन विस्तार किया गया। वहीं, तीन जोड़ी ट्रेनों में 12 कोच का स्थायी जबकि विभिन्न ट्रेनों में 357 कोच का अस्थायी संयोजन किया गया। राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की रेक को तेजस रेक में परिवर्तित किया गया है। यही नहीं चालू वित्तीय वर्ष में 18 स्टेशनों पर एफओबी, 13 प्लेटफार्मों का उच्चीकरण या विस्तारीकरण सहित गया स्टेशन पर एक लिफ्ट और दरभंगा स्टेशन पर एक एस्कलेटर लगाया गया। 

chat bot
आपका साथी