मनेर और मोकामा से अवैध बालू खनन के विरुद्ध छापेमारी

मनेर और आसपास के इलाकों में लगातार नाव के ओवरलोड के कारण हो रही दुर्घटना एवं अवैध खनन को लेकर छापेमारी की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 12:45 AM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:16 AM (IST)
मनेर और मोकामा से अवैध बालू खनन के विरुद्ध छापेमारी
मनेर और मोकामा से अवैध बालू खनन के विरुद्ध छापेमारी

पटना। मनेर और आसपास के इलाकों में लगातार नाव के ओवरलोड के कारण हो रही दुर्घटना एवं नाविकों को डूबने की घटनाओं को देख खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। खनन विभाग ने मनेर प्रशासन की सहयोग से शनिवार को तीन ओवरलोड नाव सहित 24 मजदूरों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार मनेर में ओवर लोड नाव के परिचालन पर शनिवार को खनन विभाग सहायक निदेशक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, मनेर अंचलाधिकारी संजय कुमार झा सज्जन, मनेर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने नाव पर सवार होकर हल्दीछपरा से महावीर टोला तक गंगा नदी में ओवर लोड नाव के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान नदी में भगदड़ मच गई। अभियान के दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर तीन ओवर लोड नाव और उस पर सवार 24 मजदूरों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए लोगों में अकिलपुर मानस के लखींद्र साव, आदित्य राय, विकास साव, देवाली पासवान, उपेंद्र साव, जगदीश पासवान, हलचल साव, शंभू राय, टुनटुन राय, दुधिया अकिलपुर के हरेराम महतो, खेदलपुरा के बैजु राय, प्रमोद राय, बाघराजा सोनपुर के देवभजन सिंकदर साहनी, संजय महतो, उमेश साहनी, पिंकू साहनी, रंजीत साहनी, पप्पू राय, विजय महतो, राजू कुमार, वैशाली हबीपुर के अनिल साहनी, बाघाकौल नयाटोला के संतोष साहनी, साहनी, मनेर शेरपुर के लालमोहन राय सहित अन्य लोग शामिल थे। बाद में पुलिस नें सभी को जेल भेज दिया। ओवर लोड बालू लदे 16 वाहन जब्त

संसू मोकामा : हाथीदह थाना क्षेत्र में ओवरलोड बालू लदे 15 वाहन जब्त किए गए हैं, जिसमें तीन ट्रक व 12 ट्रैक्टर हैं। जबकि पचमहला ओपी क्षेत्र के रामपुर डुमरा गाव के पास एक ओवरलोड ट्रक धराया। करीब एक माह पूर्व बालू के इस अवैध कारोबार के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई हुई थी, जिसमें सवा करोड़ से ज्यादा जुर्माना की वसूल की गयी थी और सैकड़ों वाहन जब्त किए गए थे। दर्जनों अवैध कारोबारियों पर मुकदमे दर्ज हुए थे। कई कारोबारी जेल भी गए थे। एएसपी लिपि सिंह के निर्देश पर शनिवार को पुन: इन अवैध कारोबार के विरुद्ध अभियान चलाया गया।

chat bot
आपका साथी