बिहार विधानसभा में चले लात-घूंसों पर गरमाई सियासत, राहुल बोले- नीतीश जी, आपसे नहीं डरता विपक्ष

बिहार विधानसभा में मंगलवार को विपक्ष का जाेरदार हंगामा हुआ। इस दौरान विपक्षी विधायकों को पुलिस ने सदन से खींच-खींचकर बाहर निकाला। घटना से बिहार की राजनीति गरमा गई है। आइए डालते हैं नजर घटना को लेकर राजनीतिक बयानों पर।

By Amit AlokEdited By: Publish:Wed, 24 Mar 2021 09:58 AM (IST) Updated:Wed, 24 Mar 2021 08:48 PM (IST)
बिहार विधानसभा में चले लात-घूंसों पर गरमाई सियासत, राहुल बोले- नीतीश जी, आपसे नहीं डरता विपक्ष
कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी। फाइल तस्‍वीर।

पटना, बिहार ऑनलाइन डेस्‍क। बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में मंगलवार को जमकर लात-घूंसे चले। पुलिस ने बल प्रयोग कर विपक्ष के विधायकों (Opposition MLAs) को सदन से खींच-खींचकर बाहर निकाला। सत्‍ता पक्ष इसके लिए विपक्ष को जिम्‍मेदार बता रहा है तो विपक्ष सत्‍ता पक्ष पर आरोप लगा रहा है। कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि विपक्ष मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से नहीं डरता है। उधर, आरजेडी नेता तेजस्‍वी यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार विपक्षी विधायकों की हत्‍या करा सकते हैं। उधर, जनता दल यूनाइटेड ने कहा है कि घटना से आरजेडी ने लालू प्रसाद यादव का संस्‍कार दिखाया है।

नीतीश ने किया लोकतंत्र का चीरहरण

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बिहार विधानसभा की शर्मनाक घटना से स्‍पष्‍ट हो गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पूरी तरह राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (RSS) व भारतीय जनता पार्टी (BJP) के रंग में रंग चुके हैं। उन्‍होंने आगे लिखा है कि लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों को सरकार कहेे जाने का कोई अधिकार नहीं है। जहां तक विपक्ष की बात है, वह डरता नहीं है। विपक्ष जनहित में आवाज बुलंद करता रहेगा।

प्रजातंत्र के मंदिर में लोकतंत्र शर्मसार

कांग्रेस के वरीय नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रजातंत्र के मंदिर विधानसभा में लोकतंत्र शर्मसार हुआ। बिहार सशस्‍त्र पुलिस बिल के तहत किसी भी को गिरफ्तार किया जा सकता है। यह तानाशाही भरा कदम है।

अत्याचार का हिसाब करेगी जनता

आरजेडी नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए अपने ट्वीट में कहा कि उनकी तानाशाही और उनके अत्याचार का हिसाब जनता करेगी। आंदोलन में बहा लहू का एक-एक कतरा इंसाफ करेगा। उक अन्‍य ट्वीट में उन्‍होने लिखा कि आरजेडी विधायकों को लोकतंत्र के मंदिर में सादे कपड़ों में मौजूद गुंडा सरकार के नरभक्षी शासकों के गुंडों ने बुरी तरह पीटा। उन्हें स्ट्रेचर पर एम्बुलेंस से अस्‍पताल ले जाना पड़ा। घायल विधायक कह रहे हैं कि जालिम नीतीश हत्या करवा देंगे। वैसे भी उनको हत्या करने-कराने का पुराना अनुभव है।

विपक्ष ने बिहार की गरिमा  को गिराया

जहां तक सत्‍ता पक्ष की बात है, भारतीय जनता पार्टी के सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि उन्‍होंने अपने 45 साल के सार्वजनिक जीवन में विपक्ष की ऐसी भूमिका पूरे देश में नहीं देखी। सदन गुंडागर्दी के लिए नहीं होता है। विपक्ष ने बिहार की गरिमा  को गिरा दिया। कई मंत्रियों व विधायकों पर वार किया गया।

घटना विपक्षी दलों की साजिश का परिणाम

हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा के प्रवक्‍ता दानिश रिजवान ने कहा कि घटना विपक्षी दलों की साजिश का परिणाम था। वे विरोध करें, लेकिन इसकी आड़ में गुंडागर्दी नहीं चलेगी।

लालू के संस्‍कार की याद दिलाती है घटना

जेडीयू के सेंजय सिंह ने भी घटना की निंदा की। उन्‍होंने कहा कि घटना ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के संस्‍कार की याद दिलाती है।

chat bot
आपका साथी