वाहन जांच के दौरान सामने आया महिला कांस्टेबल का देश प्रेम, गाने लगी-मेरा देश, मेरा मुल्क...

आरोपों से घिरी रहने वाली पटना पुलिस कहीं लाठी छोड़ माइक से संक्रमण से बचने की अपील कर रही तो बुजुर्ग से लेकर जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाने में भी पीछे नहीं हट रही।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Thu, 09 Apr 2020 08:00 AM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 08:00 AM (IST)
वाहन जांच के दौरान सामने आया महिला कांस्टेबल का देश प्रेम, गाने लगी-मेरा देश, मेरा मुल्क...
वाहन जांच के दौरान सामने आया महिला कांस्टेबल का देश प्रेम, गाने लगी-मेरा देश, मेरा मुल्क...

पटना, जेएनएन। लॉकडाउन के दौरान सूनी सड़कों पर पुलिस की चहलकदमी इन दिनों खौफ नहीं, बल्कि मदद की उम्मीद बन चुकी है। आरोपों से घिरी रहने वाली पुलिस कहीं लाठी छोड़ माइक से संक्रमण से बचने की अपील कर रही, तो बुजुर्ग से लेकर जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाने में भी पीछे नहीं हट रही। छत्तीसगढ़ की तरह पटना पुलिस के जवान भी ड्यूटी में लगे अपने साथियों के साथ लोगों का मनोबल बढ़ाने को देशभक्ति गीत गा रहे हैं।

देशभक्ति गीत से जवानों में भर रहीं हौसला 


इनकम टैक्स गोलंबर के पास पुलिसकर्मी लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले आधा दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ और कागजात चेक रही थी। पास में खड़ी कांस्टेबल मुन्नी माइक देश भक्ति गाने गा रही थी। मेरा देश मेरा मुल्क... गाने गाकर लोगों में जज्बा के साथ ही कारोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूक भी कर रही थी। अन्य जवान ताली बजाकर मुन्नी का मनोबल बढ़ा रहे थे।

बुजुर्ग दंपति के लिए पुलिस बनी मददगार


तीन दिन पूर्व कंकड़बाग थानेदार मनोरंज भारती के मोबाइल पर फोन आया। कांपते हुए आवाज में पूछा गया कि सुने हैं कि पुलिस के लोग खाना पहुंचा रहे है। मैं और मेरी पत्नी तीन दिन से भूखे हैं। कुछ देर बात थानेदार अपने दो जवानों के साथ रेंटल फ्लैट 235 पर पहुंच गए। 85 साल के रिटायर्ड नेवी अफसर कानन बिहरी व उनकी 75 साल की पत्नी की मदद की। पुलिस ने गैस, 15-20 दिनों का राशन, सब्जी और उनकी दवा भी दी। इसके पहले भी खुद जिलाधिकारी कुमार रवि भी लोगों की मदद में आगे आए थे। शहर की कई सब्जी मंडियों के साथ पटना के भीड़ भाड़ वाले इलाके में उन्होंने घूम घूमकर लोगों से फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपनी की थी। जिलाधिकारी की अपनी का खासा असर राजधानीवासियों में देखने को मिला था। 

chat bot
आपका साथी