शिवानंद ने खोला 'अद्भुत' राज, खूबसूरती के कारण लालू को गिफ्ट देते लोग

भाजपा के सुशील मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर जमीन व मकान लेकर मंत्री पद बांटने के आरोप लगाए हैं। इसपर शिवानंद ने कहा कि लोग खूबसूरती के कारण लालू को गिफ्ट देते हैं।

By Amit AlokEdited By: Publish:Sun, 30 Apr 2017 11:36 AM (IST) Updated:Sun, 30 Apr 2017 10:17 PM (IST)
शिवानंद ने खोला 'अद्भुत' राज, खूबसूरती के कारण लालू को गिफ्ट देते लोग
शिवानंद ने खोला 'अद्भुत' राज, खूबसूरती के कारण लालू को गिफ्ट देते लोग

पटना [जेएनएन]। पूर्व उपमुख्‍यमंत्री व भाजपा नेता इन दिनों राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर लगातार  हमलावर हैं। उन्‍होंने लालू पर जमीन व मकान लेकर मंत्री पद बांटने का आरोप लगाया है। इसपर लालू का बचाव करते हुए पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने एक राज खोला। उन्‍होंने कहा कि लालू सुंदर हैं, अच्‍छे लगते हैं, इसलिए लोग उन्‍हें गिफ्ट देते हैं। इससे किसी को क्‍या एतराज हो सकता है?

बिहार के पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने लालू प्रसाद का बचाव करते हुए कहा कि सुशील मोदी जो आरोप आज लगा रहे हैं, वे आरोप उन्‍होंने ललन सिंह के साथ कई साल पहले डॉक्यूमेंट के साथ लगाए थे। लेकिन, आरोप में दम नहीं था। उन्होंने कहा कि अगर सुशील मोदी के आरोप में दम है तो वे केंद्र सरकार से जांच करा लें। भले ही उस समय लालू प्रसाद के अनुकूल सरकार थी, लेकिन अब तो भाजपा की सरकार है।

शिवानंद तिवारी ने आगे कहा कि लालू सुंदर हैं, लोगों को अच्छे लगते हैं। ऐसे में लोग उन्हें गिफ्ट देते हैं तो इसमें किसी को क्या ऐतराज है। उन्‍होंने आगे कहा, 'हमारा तो दुर्भाग्य है हमे कोई गिफ्ट देने लायक नहीं समझता है।' 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में हार के बावजूद बढ़ा CM नीतीश का कद, जदयू ने खेला 'नीतीश कार्ड'

उधर, राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि लालू प्रसाद बेईमान नहीं हैैं, इसलिए डीड सहित सब कुछ उनके नाम से है। भाजपा नेता सुशील मोदी तो बेईमान हैैं और बेनामी संपत्ति के साथ हैैं। राजद अपने स्तर से सुशील मोदी के बेनामी कनेक्शन को एक-एक कर सामने लाएगा।

यह भी पढ़ें: BSSC SCAM: परमेश्वर राम ने FSL नियुक्ति में भी की थी हेराफेरी

chat bot
आपका साथी