Events in Patna Today: बिहार के इकलौते कला एवं शिल्‍प महाविद्यालय की वर्षगांठ आज

पटना में सामाज‍िक और सांस्‍कृतिक आयोजनों की दृष्टि से आज का दिन खास है। आज बिहार के इकलौते पटना कला एवं शिल्‍प महाविद्यालय का 82वां स्‍थापना दिवस मनाया जाएगा। इस कॉलेज ने देश को कई बेहतरीन शिल्‍पकार दिए हैं।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 06:30 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 06:30 AM (IST)
Events in Patna Today: बिहार के इकलौते कला एवं शिल्‍प महाविद्यालय की वर्षगांठ आज
पटना में आज होने वाले हैं कई कार्यक्रम।
पटना, जागरण संवाददाता। Events in Patna Today: पटना में सामाज‍िक और सांस्‍कृतिक आयोजनों की दृष्टि से आज का दिन खास है। आज बिहार के इकलौते पटना कला एवं शिल्‍प महाविद्यालय का 82वां स्‍थापना दिवस मनाया जाएगा। इस कॉलेज ने देश को कई बेहतरीन शिल्‍पकार दिए हैं। यहां बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (बीएफए) की पढ़ाई होती है। इस कॉलेज में पढ़ने के लिए आसपास के राज्‍यों के छात्र भी आते हैं।

पाटलिपुत्र विश्ववि‍द्यालय में आज पेश होगा घाटे का बजट

पाटलिपुत्र विवि का घाटे का बजट सोमवार को पारित होगा। इसमें गेस्ट फैकल्टी के हुए साक्षात्कार को रद करने के साथ-साथ आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में जगह किराये पर लेने को लेकर भी हरी झंडी दी जाएगी। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में वर्ष 2018 में गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति के लिए करीब 500 से अधिक पदों के लिए विज्ञापन जारी किए गए थे। वर्ष 2019 में इसके लिए साक्षात्कार आयोजित किए गए थे। लेकिन विज्ञापन से पहले आरक्षण रोस्टर का अनुपालन नहीं होने के कारण तकनीकी पेंच आ जाने के कारण अब इस साक्षात्कार को रद्द किया गया है। अब नए सिरे से फिर से रोस्टर के अनुसार साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में जगह की कमी के कारण एकेयू में जगह लेने का भी मामला सीनेट सदस्यों के समक्ष रखा जाएगा। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी परीक्षा विभाग एवं पीजी सेंटर को आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में शिफ्ट किया जाएगा।

 
पटना में आज होने वाले प्रमुख कार्यक्रम
कला एवं शिल्प महाविद्यालय का 82वां स्थापना दिवस, कॉलेज परिसर में, सुबह 11 बजे  वीरांजलि की ओर से शहीदों के परिवार का सम्मान, फ्रेजर रोड, यूथ होस्टल में शाम 4:00 बजे  द स्ट्रग्लर्स की ओर से दुविधा नाटक का मंचन, प्रेमचंद रंगशाला में, शाम 6:30 बजे  चाइल्ड केयर सेंटर की ओर से नाटक डॉक्टर फॉस्टस का मंचन, कालिदास रंगालय में शाम 6:30 बजे  युवा राजद करेगा मुख्यमंत्री का पुतला दहन, स्थान : आयकर गोलंबर, समय : 2.00 बजे। 
chat bot
आपका साथी