देश में कहीं भी होता है ये क्राइम तो जरूर जुड़ता है बिहार का नाम, कई राज्‍यों की पुलिस परेशान

Bihar Crime अपराध कई तरह के होते हैं। बिना टिकट यात्रा करना भी अपराध है और हत्‍या करना भी। क्षेत्र विशेष के मुताबिक भी अपराध की घटनाएं बदल जाती हैं लेकिन एक ऐसा अपराध है जो देश में कही भी हो उसकी कड़ी बिहार से जरूर जुड़ती है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Wed, 11 Aug 2021 11:57 AM (IST) Updated:Wed, 11 Aug 2021 11:57 AM (IST)
देश में कहीं भी होता है ये क्राइम तो जरूर जुड़ता है बिहार का नाम, कई राज्‍यों की पुलिस परेशान
बगैर बिहार के नहीं पूरी होती है साल्‍वर गैंग की कड़ी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। Competitive Exam Solver Gang: पिछले कुछ सालों से प्रतियोगी परीक्षा में साल्वर की मदद से अभ्यर्थियों को सफलता दिलाने वाले साल्वर गिरोह की संख्या बढ़ गई। कई साल्वर से सेटर बन गए और फिर खुद का गिरोह संचालित करने लगे। देश के किसी भी राज्य में साल्वर गिरोह के सदस्य पकड़े जाएं, उससे बिहार का कनेक्शन जरूर जुड़ जाता है। लेकिन पुलिस अभी तक गैंग के मुखिया तक नहीं पहुंच पाई है। हालांकि यूपी, दिल्ली व हरियाणा में अब इन गिरोह के सरगना और पकड़े गए लोगों के बैंक अकाउंट और उनकी संपत्तियों की जांच की जा रही है।  

यूपी में बैठा सेटर, बिहार से बुलाये गए साल्वर

यूपी के मुरादाबाद में माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की रविवार को हुई सहायक शिक्षक भर्ती के लिए दूसरी पाली की परीक्षा में साल्वर गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। इसमें बिहार के चार और तीन उत्तर प्रदेश के हैं। इसके पूर्व प्रयागराज में साल्वर गैंग के दस सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। ये सभी बिहार के रहने वाले थे। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की सिपाही पद की परीक्षा में भी साल्वर गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। इसमें भी पटना का एक युवक शामिल था।

साल्वर गैंग की जड़ तक पहुंचने में जुटी कई राज्यों की पुलिस देश में कहीं भी पकड़े जाएं साल्वर, बिहार से जुड़ जाता है कनेक्शन दर्जनों साल्वर को पकडऩे के बाद भी नेटवर्क ध्वस्त नहीं कर सकी एजेंसी

सूत्रों की मानें तो सहायक शिक्षक भर्ती में धांधली करने की योजना यूपी में बनाई गई थी, लेकिन साल्वर सेटिंग में बिहार के कुछ लोग यूपी के सरगना के संपर्क में थे, जिन्होंने मोटी रकम लेकर साल्वर सेट किए। यूपी एसटीएफ पकड़े गए लोगों के पास से बरामद मोबाइल नंबरों की जांच कर रही है। इनमें बिहार के भी कुछ नंबर मिले हैं।

chat bot
आपका साथी