पटना एयरपोर्ट के सिक्योरिटी होल्ड एरिया में बैठ सकेंगे 900 यात्री

पटना एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 07:00 AM (IST)
पटना एयरपोर्ट के सिक्योरिटी होल्ड एरिया में बैठ सकेंगे 900 यात्री
पटना एयरपोर्ट के सिक्योरिटी होल्ड एरिया में बैठ सकेंगे 900 यात्री

पटना । पटना एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के सिक्योरिटी होल्ड एरिया में मंगलवार से एक साथ 900 यात्री बैठ सकेंगे। पहले यहां 500 यात्रियों के बैठने की क्षमता थी। 400 क्षमता के नये सिक्योरिटी होल्ड एरिया का शुभारंभ मंगलवार को राज्य के कैबिनेट सचिव संजय कुमार ने किया। सुरक्षा जांच की प्रक्रिया पूरी होने के बाद यात्री यहीं अपनी फ्लाइट का इंतजार करते हैं। फ्लाइटों के विलंबित होने की स्थिति में यात्रियों को कुर्सियां भी नहीं मिल पाती थीं।

इस अवसर पर कैबिनेट सचिव ने कहा कि क्षमता बढ़ जाने से यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ गई है। एयरपोर्ट निदेशक राजेंद्र सिंह लाहौरिया ने बताया कि प्रतिदिन 14 हजार यात्री एयरपोर्ट से आते-जाते हैं। 72 फ्लाइट्स है। नई सुविधा के शुभारंभ से फ्लाइट के विलंबित होने पर भी यात्रियों को परेशानी नहीं होगी। आगे चेक-इन एरिया के क्षेत्र में विस्तार की योजना है। टर्मिनल भवन के अंदर और बाहर भी कुर्सियां लगाई गई हैं। : टर्मिनल भवन की तरफ जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण :

निदेशक ने बताया कि स्थानीय एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। साढ़े तीन वर्ष निर्माण पूरा होने में लगेंगे। तबतक सिक्योरिटी होल्ड एरिया का विस्तार कर दिया गया है। हाल ही में ट्रैफिक व्यवस्था में भी कुछ बदलाव किया गया है। टर्मिनल भवन की तरफ जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण कर दिया गया है। इससे यात्रियों को भवन तक पहुंचने में सहूलियत होगी।

- - - - - -

chat bot
आपका साथी