पंचायत चुनाव : 10वें चरण में छिटपुट घटनाओं के बीच 62 फीसद मतदान

राज्य में पंचायत चुनाव के 10वें व आखिरी चरण के लिए आज वोट डाले गए। छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान शांतिपूर्ण रहा।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Mon, 30 May 2016 08:09 AM (IST) Updated:Mon, 30 May 2016 08:34 PM (IST)
पंचायत चुनाव : 10वें चरण में छिटपुट घटनाओं के बीच 62 फीसद मतदान

पटना। गांव की सरकार चुनने के लिए आखिरी चरण के पंचायत चुनावों में सोमवार को 62 फीसद वोट पड़े। इस दौरान देर शाम तक बूथों पर महिला वोटरों की लंबी कतार लगी रही।

पंचायत चुनाव के दसवें चरण में सोमवार को 41,804 प्रत्याशियों की किस्मत बैलेट बॉक्स में बंद हो गयी। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने बताया कि छिटपुट घटनाओं को छोड़ दसवें चरण का मतदान आम तौर पर शांतिपूर्ण रहा। 19 जिलों के 28 प्रखंडों के 479 पंचायतों में मतदान हुआ।

आखिरी चरण में जिला परिषद सदस्य के 68, पंचायत समिति सदस्य के 649, ग्राम पंचायत मुखिया के 279, सरपंच के 479, ग्राम पंचायत सदस्य के 6486 और पंच के 6486 पदों के लिए वोट डाले गए। इसके लिए 6732 मतदान केंद्र बनाए गए थे।

चुनाव आयोग से मिली जानकारी अनुसार डुमरिया, गया के छकरबंधा से पुलिस ने दस-दस किलो के दो केन बम बरामद किए। पटना के मोर पंचायत में वोटिंग के दौरान दो गुटों के बीच हुई झड़प में कई लोग घायल हो गए। पटना के पंडारक पुलिस ने बूथ नंबर सात से 5 लोगों को हिरासत में लिया है। लोगों पर फर्जी मतदान कराने का आरोप हैं। सारण के तेजपुरवा में मुखिया प्रत्याशियों में हुई मारपीट में एक प्रत्याशी समेत 3 लोग घायल हो गए।

chat bot
आपका साथी