बिहार में हो रही हत्याओं पर विपक्ष ने कहा - जंगलराज जारी है

बिहार में हो रही हत्या की घटनाओं को लेकर विपक्षी पार्टियों ने राज्य सरकार को निशाना बनाया है। एक सुर में विपक्ष ने कहा है कि बिहार में जंगलराज आज भी जारी है।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Sat, 12 Nov 2016 12:06 PM (IST) Updated:Sat, 12 Nov 2016 10:08 PM (IST)
बिहार में हो रही हत्याओं पर विपक्ष ने कहा - जंगलराज जारी है

पटना [जेएनएन]। बिहार में पिछले चौबीस घंटे में चार हत्याएं हो चुकी हैं। इनमें एक हिंदी दैनिक के पत्रकार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पत्रकार की हत्या पर तमाम राजनीतिक दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने कहा है कि यह लोकतंत्र पर किया गया करारा प्रहार है।

विपक्ष ने कहा कि एक पत्रकार की हत्या हो जाती है और पुलिस कुछ नहीं कर पाती? बिहार में जंगलराज चल रहा है और अपराधी बेलगाम घूम रहे हैं जिसे चाहते हैं उसे अपना शिकार बना ले रहे हैं।

बीजेपी प्रवक्ता विनोद नारायण झा ने कहा कि पुलिस और प्रशासन सुस्त हैं और बिहार में अपराधी मस्त हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार की हत्या लोकतंत्र पर हमला है। इससे पूरा समाज भय के साए में जी रहा है। लोग डरे हुए हैं और मजबूर हैं। बिहार में जंगलराज लगातार जारी है। झा ने कहा कि पत्रकार की हत्या का मामला विपक्ष शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में उठाएगा। इसकी जितनी निंदा की जाए, कम है।

वहीं लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने नीतीश कुमार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार निश्चय यात्रा में मशगूल हैं, उन्हें जनता की फिक्र नहीं है। पुलिस और प्रशासन भगवान भरोसे चल रहा है, अपराधी बेलगाम घूम रहे हैं। बिहार में जंगलराज चल रहा है और चलता रहेगा।

वहीं जदयू के नेता नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में कानून का राज है और रहेगा। अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो, कानून से बच नहीं सकता। बिहार सरकार ने कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक गुहार लगाकर अपराधियों को सजा दिलाई है। सीबीआई की जांच कराई जाती है। बिहार में कौन रंगदारी मांग सकता है? पत्रकार की हत्या हुई है इसकी हम निंदा करते हैं और अपराधी को ढूंढ निकाला जाएगा और सजा दी जाएगी।

भाजपा नेता नितिन नवीन ने कहा कि नीतीश कुमार को खुद से फुर्सत कहां मिल रही है कि वो जनता के बारे में सोचें। जनता लाचार है और वो अपनी यात्रा में लीन हैं। बिहार को अपराधियों के हवाले करते हुए जाने कौन सी यात्रा कर रहे हैं? उन्हें जवाब देना चाहिए।

वहीं जदयू के नेता अजय आलोक ने कहा कि बिहार में जंगलराज किन लोगों को नजर आ रहा है? वे लोग जाने किस नजर से देख रहे हैं। अबतक जितने भी बड़े मामले हुए हैं पुलिस ने बखूबी निपटाया है। कानून का राज स्थापित करने के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्पित है।

chat bot
आपका साथी