बारात में नाच देखने के दौरान विवाद, फायरिंग में एक की मौत

बिहटा थाने के सदिसोपुर दीक्षितचक में बारात के दौरान फायरिंग में अधेड़ की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Jun 2019 11:49 PM (IST) Updated:Sun, 16 Jun 2019 11:49 PM (IST)
बारात में नाच देखने के दौरान विवाद, फायरिंग में एक की मौत
बारात में नाच देखने के दौरान विवाद, फायरिंग में एक की मौत

पटना। बिहटा थाने के सदिसोपुर दीक्षितचक में बारात के दौरान फायरिंग में अधेड़ की मौत हो गई, वहीं बिहार पुलिस के जवान सहित तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतक की पहचान बिहटा, सदिसोपुर के दीक्षितचक निवासी स्वर्गीय राम किशुन राम के 45 वर्षीय पुत्र राम ईश्वर राम के रूप में हुई। घायलों में बिहार पुलिस के जवान और बिक्रम निवासी राज कुमार राम, राघोपुर निवासी अर्जुन राठौर का 18 वर्षीय पुत्र मृत्युंजय कुमार और ददन पासवान का पुत्र राम देव पासवान शामिल है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी लोगों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र की नाकेबंदी कर गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है। रानीतलाब से आयी थी बारात : बताया जाता है कि बीते शनिवार की देर रात बिहटा थाना क्षेत्र के सदिसोपुर निवासी रामजी नट के घर रानीतलाब के सरैया से बारात आयी थी। बारात में नाच का कार्यक्रम चल रहा था। रात के करीब 12.30 बजे अचानक आधा दर्जन से अधिक लोग शराब के नशे में स्टेज पर चढ़ कर अवैध हथियार से फायरिंग करने लगे। इसी बीच दो पक्षों के बीच नोकझोंक हो गई। बताया जा रहा है कि नोकझोंक में ही हथियार का रुख शामियाना की ओर चला गया और देखते-देखते स्टेज के आगे बैठे चार लोग गोली लगने से घायल हो गए। आनन-फानन में सभी घायलों को उठाकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहा चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। वही शेष तीन को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। आधा दर्जन लोगों पर मामला दर्ज : हत्या के मामले में मृतक के पुत्र धीरज कुमार ने बिहटा थाना में लिखित आवेदन देकर बिहटा के राघोपुर निवासी पिंटू नट, अनिल नट, कुंदन नट, धर्मेद्र नट और दानापुर के दीघा निवासी फुदेना नट आदि को नामजद करते हुए मामला दर्ज करवाया है। मना करने के बाद भी गए थे नाच देखने :

घटना में मारे गए राम ईश्वर राम की पत्नी काति देवी का कहना था कि बार-बार मना करने के बावजूद भी पति नहीं माने और नाच देखने चले गए। हादसे की खबर सुनकर पत्नी सहित पुत्री पिंकी कुमारी (22), पुत्र धीरज कुमार (18), दीपक कुमार (15), गुड्डू कुमार (12) आदि का रो-रोकर बुरा हाल है। दोषी होंगे जल्द गिरफ्तार : बिहटा थाना प्रभारी कन्हैया सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। वही उन्होंने घायल को खतरे से बाहर बताते हुए कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी