शाम छह बजे से बोरिग रोड-पानी टंकी मार्ग पर सामान्य वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित

पटना। बाढ़ मोकामा मसौढ़ी बिक्रम और पालीगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान के बाद शाम छह ब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 08:24 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 08:24 PM (IST)
शाम छह बजे से बोरिग रोड-पानी टंकी मार्ग पर सामान्य वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित
शाम छह बजे से बोरिग रोड-पानी टंकी मार्ग पर सामान्य वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित

पटना। बाढ़, मोकामा, मसौढ़ी, बिक्रम और पालीगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान के बाद शाम छह बजे से बोरिग रोड चौराहे से एएन कॉलेज तक सामान्य वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहेगा। मार्ग तब तक बंद रहेगा, जब तक एएन कॉलेज के वज्रगृह में सभी ईवीएम जमा न हो जाएं। इस दौरान अग्निशमन वाहन, शव वाहन, मरीजों के वाहन, न्यायिक कार्य से जुड़े वाहन, ईवीएम संग्रह कार्य में संलग्न वाहनों को छोड़ इस मार्ग पर किसी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा।

---------------

इन मार्गो पर नहीं चलेंगे वाहन :

बोरिग रोड में मोहिनी मोड़ से सहदेव महतो मार्ग होते हुए एएन कॉलेज से पानी टंकी मोड़ तक सभी प्रकार के सामान्य वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। बोरिग रोड चौराहे से एएन कॉलेज की तरफ सभी प्रकार के सामान्य वाहनों का परिचालन नहीं होगा।

------------------

सामान्य वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग :

-ईवीएम के जमा करने की अवधि में बोरिग रोड में परिचालित सामान्य वाहन अन्य वैकल्पिक मार्ग बेली रोड-बोरिग रोड क्रॉसिंग से बोरिग रोड चौराहा होते हुए बोरिग कैनाल रोड से राजापुर पुल तक के मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं।

-कुर्जी मोड़ व पाटलिपुत्र की ओर से बोरिग रोड आने वाले निजी वाहनों का परिचालन पानी टंकी मोड़ तक होगा, वहां से दाहिने मुड़कर दीघा-आर ब्लॉक होते हुए गंतव्य की ओर जाया जा सकेगा।

-कुर्जी मोड़ से बोरिग रोड आने वाले व्यावसायिक वाहनों का परिचालन पाटलिपुत्र गोलंबर तक ही होगा। वहां से पुन: कुर्जी मोड़ की ओर चले जाएंगे।

-कुर्जी मोड़ से पटना जंक्शन जाने वाले वाहनों का परिचालन कुर्जी मोड़ से राजापुर पुल से बोरिग कैनाल रोड से बोरिग रोड चौराहा होते हुए बेली-बोरिग रोड क्रॉसिंग तक होगा।

-----------------

दीघा-आर ब्लॉक पर पार्क होंगी गाड़ियां :

मतदान के बाद ईवीएम संग्रहण करने वाली पेट्रोलिंग पार्टियां हड़ताली चौक से मोहिनी मोड़, सहदेव महतो मार्ग होते हुए एएन कॉलेज प्रवेश द्वार तक आएंगी। ईवीएम उतारने के बाद पोल्ड ईवीएम दल की गाड़ियां पानी टंकी से बाएं मुड़कर दीघा-आर ब्लॉक नई सड़क के किनारे पार्क करेंगे। अन्यथा, पानी टंकी होते हुए पाटलिपुत्र खाली मैदान में पार्क होंगी।

chat bot
आपका साथी