जल-जीवन-हरियाली के प्रति लोगों को जगाएंगे नीतीश, नौ अगस्‍त को वेब कास्टिंग पर देखेगा पूरा बिहार

बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी प्रखंड अनुमंडल एवं जिला मुख्यालयों में होगा

By Rajesh ThakurEdited By: Publish:Mon, 05 Aug 2019 09:17 PM (IST) Updated:Mon, 05 Aug 2019 10:33 PM (IST)
जल-जीवन-हरियाली के प्रति लोगों को जगाएंगे नीतीश, नौ अगस्‍त को वेब कास्टिंग पर देखेगा पूरा बिहार
जल-जीवन-हरियाली के प्रति लोगों को जगाएंगे नीतीश, नौ अगस्‍त को वेब कास्टिंग पर देखेगा पूरा बिहार

पटना, राज्य ब्यूरो। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नौ अगस्त को बापू सभागार में आयोजित भव्य कार्यक्रम के जरिए जल-जीवन-हरियाली जागरूकता अभियान की शुरूआत करेंगे। इस अवसर पर सभी संबंधित विभागों के मंत्री, प्रधान सचिव, सचिव और हरियाली मिशन तथा पौधारोपण कार्यक्रम से जुड़ी संस्थाओं के तमाम प्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी प्रखंड, अनमुंडल एवं जिला मुख्यालयों में किया जाएगा। 

वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि बिहार में पहली बार बड़े पैमाने पर आरंभ होने जा रहे इस जल-जीवन-हरियाली जागरूकता अभियान का सीधा प्रसारण न्यूज टीवी चैनल के अलावा सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा 'वेब कास्टिंग' के जरिए सभी प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला मुख्यालयों में होगा, जहां सभी सरकारी पदाधिकारी एवं कर्मचारी, जीविका समूह के प्रतिनिधि के अलावा जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

उन्होंने बताया कि पटना में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, कृषि मंत्री डॉ.प्रेम कुमार, जल संसाधन मंत्री संजय झा, लघु सिंचाई मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा समेत अन्य संबंधित विभागों के मंत्री एवं अधिकारी शामिल होंगे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी