नए राज्‍यपाल फागू चौहान रविवार को पहुंचेंगे पटना, 29 जुलाई को राजभवन में लेंगे शपथ

बिहार के नए राज्‍यपाल फागू चौहान 29 जुलाई को पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे। उन्‍हें पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अमरेश्वर प्रताप शाही राज्यपाल पद की शपथ दिलायेंगे।

By Rajesh ThakurEdited By: Publish:Fri, 26 Jul 2019 09:58 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jul 2019 10:35 PM (IST)
नए राज्‍यपाल फागू चौहान रविवार को पहुंचेंगे पटना, 29 जुलाई को राजभवन में लेंगे शपथ
नए राज्‍यपाल फागू चौहान रविवार को पहुंचेंगे पटना, 29 जुलाई को राजभवन में लेंगे शपथ

पटना, राज्य ब्यूरो। बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल फागू चौहान 29 जुलाई को राजभवन में अपने पद की शपथ लेंगे। उन्हें पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अमरेश्वर प्रताप शाही राज्यपाल पद की शपथ दिलायेंगे। राजभवन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 28 जुलाई को वर्तमान राज्यपाल लालजी टंडन मध्य प्रदेश जाएंगे, जहां का उन्हें नवनियुक्त राज्यपाल बनाया गया है। वहीं दूसरी तरफ बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल फागू चौहान ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। 

इसे भी पढ़े : बिहार के नए राज्‍यपाल फागू चौहान के गांव में बंटी मिठाइयां, जानें इनका राजनीतिक सफर

बता दें कि यूपी के फागू चौहान बिहार के नए राज्‍यपाल बनाए गए हैं। पिछले सप्‍ताह इस संबंध में नोटिस जारी किया गया था। ये राज्‍यपाल लालजी टंडन की जगह लेंगे। फागू चौहान के राज्‍यपाल बनाए जाने के बाद यूपी स्थित उनके गांव घोसी में लोग खुशी से झूम उठे। इतना ही नहीं, उनके ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटी।

बिहार के नए राज्‍यपाल फागू चौहान ने 1985 में दमकिपा पार्टी से विधायक बनकर अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था। वर्तमान में ये यूपी के घाेसी विधानसभा क्षेत्र से छठीं बार विधायक थे। शुक्रवार को उन्‍होंने विधानसभा की सदस्‍यता से इस्‍तीफा दे दिया।

यूपी में जनपद के लोकप्रिय व जनाधार वाले विधायकों में गिने जाने वाले चौहान पिछड़े वर्ग के प्रभुत्व वाले नेताओं में शामिल हैं। 1985 में चौधरी चरण सिंह की पार्टी दमकिपा से विधायक बनकर राजनीतिक सफर शुरू करने वाले फागू चौहान मूलत: आजमगढ़ जनपद के शहर से लगे गांव शेखपुरा बद्​दोपुर के रहने वाले हैं।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी