NCC C सर्टिफिकेट की परीक्षा 28 जून को पटना में, सुबह नौ बजे से इन दो केंद्रों पर होगा एग्‍जाम

एनसीसी सी सर्टिफिकेट की परीक्षा पटना के दो केंद्रों पर 28 जून को आयेाजित की जाएगी। एनसीसी भवन एवं एनआइटी में इसका आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का सख्‍ती से अनुपालन का निर्देश दिया गया है।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Sun, 27 Jun 2021 12:22 PM (IST) Updated:Sun, 27 Jun 2021 12:22 PM (IST)
NCC C सर्टिफिकेट की परीक्षा 28 जून को पटना में, सुबह नौ बजे से इन दो केंद्रों पर होगा एग्‍जाम
पटना के दो केंद्रोंं पर होगी एनसीसी की परीक्षा। प्रतीकात्‍मक फोटो

पटना, जागरण संवाददाता। एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट परीक्षा (NCC C Certificate Exam) एनसीसी ग्रुप पटना की ओर से एनसीसी निदेशालय बिहार और झारखंड के तत्वावधान में 28 जून 2021 को ली जाएगी। इस परीक्षा के लिए पटना में दो केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा सुबह नौ बजे (09 AM) से एनसीसी भवन राजेंद्र नगर तथा एनआइटी पटना में आयोजित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण परीक्षा के संचालन के लिए स्थानीय नागरिक प्रशासन से विशेष अनुमति ली गई है। राज्य सरकार की ओर से जारी कोविड निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन भी सुनिश्चित किया जाएगा।

कैडेट के प्रशिक्षण का अंतिम चरण 

एनसीसी कैडेटों के लाभ के लिए 'सी' सर्टिफिकेट परीक्षा आयोजित करना अनिवार्य है। क्योंकि यह कैडेट के एनसीसी प्रशिक्षण का अंतिम चरण है। इसके पूरा होने पर कैडेट को एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाता है। इससे सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ चुनिंदा निजी नौकरियों में करियर चुनते समय अंक और विशेष प्रवेश में मदद मिलती है। इसलिए इसको काफी अहम माना जाता है।  

कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करने के निर्देश

एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट परीक्षा सेना की आठ एनसीसी इकाइयों से आने वाले 600 कैडेटों के लिए एनसीसी भवन में और उसके पास विभिन्न चिन्हित स्थानों पर आयोजित की जाएगी ताकि कैडेटों के बीच सामाजिक दूरी सुनिश्चित की जा सके। 55 एयर विंग कैडेटों और 33 नौसेना एनसीसी विंग के लिए परीक्षा एनआइटी पटना पर आयोजित की जाएगी। संचालन अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त कोविड उपयुक्त व्यवहार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

शिक्षकों को दिया जाएगा इ लाइट्स एप का प्रशिक्षण 

जिले के सभी शिक्षकों को ई लाइब्रेरी आफ टीचर्स एंड स्‍टूडेंट (E Lites) एप का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद शिक्षकों को पूरी जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण के बाद पहली से लेकर दसवीं तक के छात्रों को फायदा होगा। ई लाइट्स एप सभी शिक्षकों के मोबाइल पर अनिवार्य रूप से डाउनलोड कराया जाएगा। इसको लेकर जरूरी निर्देश दिए गए हैं। 

chat bot
आपका साथी