Murder in Ara: भोजपुर में खेत की रखवाली कर रहे सब्जी विक्रेता की चाकू से गोदकर हत्या

Murder in Ara भोजपुर जिले (Bhojpur) के चांदी थाना के भदवर गांव में सोमवार की रात खेत की रखवाली कर रहे एक सब्जी विक्रेता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मंगलवार की सुबह शव बरामद किया गया। शिव कुमार राम उर्फ करिया राम भदवर गांव का निवासी थे।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 12:06 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 12:06 PM (IST)
Murder in Ara: भोजपुर में खेत की रखवाली कर रहे सब्जी विक्रेता की चाकू से गोदकर हत्या
आरा में सब्‍जी विक्रेता की हत्‍या के बाद जुटी भीड़। जागरण

आरा, जागरण संवाददाता। Murder in Ara: भोजपुर जिले (Bhojpur) के चांदी थाना के भदवर गांव में सोमवार की रात खेत की रखवाली कर रहे एक सब्जी विक्रेता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मंगलवार की सुबह शव बरामद किया गया। मृतक 55  वर्षीय शिव कुमार राम उर्फ करिया राम भदवर गांव का निवासी थे। सब्जी की खेती कर परिवार का जीवकोपार्जन चलाता था। सुबह पहर शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया। मृतक के मुंह के जबड़ा व आंख के पास जख्म का निशान पाया गया है। पुलिस इस मामले में दो को उठाकर पूछताछ कर रही हैं।  घटना का कारण गोभी तोड़ने को लेकर उपजे विवाद की बात सामने आ रही है।

मचान पर सोए हालत में घोंपा गया चाकू

बताया जाता है कि भदवर गांव निवासी शिव कुमार राम उर्फ करिया राम रोज की तरह सोमवार की रात भी मोबाइल टावर स्थित सब्जी के खेत की रखवाली करने गया हुआ था। वह मचान पर सोया हुआ था। इस दौरान हथियार बंद बदमाशों ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो  गए। मंगलवार की सुबह करीब चार बजे जब गांव के ग्रामीण शौच के लिए गए हुए थे कि उसी दौरान मचान पर शिव कुमार को मृत हालत में देखकर हो-हल्ला मचाया। इसके बाद भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर स्वजन भी रोते-बिलखते खेत में पहुंच गए। इसके बाद चांदी थाना पुलिस भी वहां पहुंच गई।

खेत से गोभी तोड़ने को लेकर चला आ रहा था विवाद

इधर, मृतक के पुत्र जेनू रवानी ने बताया कि तीन रोज पहले खेत से गोभी तोड़कर चुरा लिया गया था। इसे लेकर वाद-विवाद हुआ था। इस बीच जब उसके पिता खेत की रखवाली कर रहे थे, तभी उनकी चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। गांव के ही एक युवक पर हत्या करने की आशंका जताई है। दूसरी ओर पुलिस के अनुसार अभी छानबीन चल रही हैं। शुरुआती जांच में कुछ संदिग्धों के नाम सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी