यात्री शेड पर अवैध कब्जा, बस स्टैंड में कीचड़-जलजमाव

पटना । मीठापुर स्थित अंतरराज्यीय बस पड़ाव की दुर्दशा देख नगर आयुक्त अभिषेक सिंह दंग रह गए। श

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Sep 2017 03:07 AM (IST) Updated:Sun, 03 Sep 2017 03:07 AM (IST)
यात्री शेड पर अवैध कब्जा, बस स्टैंड में कीचड़-जलजमाव
यात्री शेड पर अवैध कब्जा, बस स्टैंड में कीचड़-जलजमाव

पटना । मीठापुर स्थित अंतरराज्यीय बस पड़ाव की दुर्दशा देख नगर आयुक्त अभिषेक सिंह दंग रह गए। शनिवार को वे वहां करीब एक घंटे तक रहे। इस दौरान बस चालकों से बात की, उनकी समस्याओं से अवगत हुए। बदहाल स्थिति से परेशान यात्रियों की स्थिति जानी।

स्टैंड की दुर्दशा से हुए अवगत :

नगर आयुक्त ने देखा कि यहां आए यात्री स्टैंड की बदहाल स्थिति से परेशान हैं। दूसरी तरफ उनके लिए बनाए गए शेड पर अवैध कब्जा है। परिसर में जगह-जगह जलजमाव और कीचड़ फैला था। शौचालय इतना गंदा था कि कोई उसका इस्तेमाल नहीं कर सकता है। यहां हजारों लोगों का रोज आना-जाना है फिर भी पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं है। जहां-तहां खराब गाड़ियां पड़ी हैं।

राजस्व वसूली में पकड़ी गड़बड़ी :

नगर आयुक्त ने पाया कि राजस्व वसूली की बैलेंस शीट नहीं है। उन्होंने चुंगी वसूली में कई अनियमितताएं पकड़ीं। नगर आयुक्त ने चुंगी के पास रेट चार्ट लगाने का निर्देश दिया। देखा कि बस स्टैंड में थाना रहने के बावजूद अवैध तरीके से मंदिर का निर्माण हो रहा है। कोई सिस्टम काम नहीं कर रहा है। उन्होंने बस स्टैंड के केयर टेकर को हटाकर स्थायी केयर टेकर रखने का निर्देश दिया। बस स्टैंड के अंदर सड़क निर्माण की योजना बनाने को कहा। पर्याप्त रोशनी नहीं रहने की तरफ भी उनकी नजर पड़ी।

हटेगा अंदर व बाहर का अतिक्रमण :

नगर आयुक्त ने बस स्टैंड में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। बस स्टैंड के भीतर और बाहरी हिस्से के अतिक्रमण को शीघ्र हटाने का निर्देश दिया। कहा कि एसएसपी से बड़ी संख्या में फोर्स लेकर अभियान चलाया जाएगा। शौचालय का रखरखाव करने वाले पर 'कारण बताओ नोटिस' जारी करने का निर्देश दिया। यहां पांच रुपये की वसूली की जा रही है। यथाशीघ्र शौचालय की स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया। निर्माणाधीन मंदिर में चुंगी ऑफिस खोलने का निर्देश दिया।

------

यात्री सुविधाओं में वृद्धि होगी। पुलिस चौकी रहने के बावजूद अतिक्रमण हो रहा है। इस संबंध में एसएसपी से बात करेंगे। पुलिस प्रशासन यहां खड़ीं खराब बसों के मालिकों को नोटिस देकर खाली कराएगी। बस स्टैंड अतिक्रमण मुक्त बनेगा। सबकुछ व्यवस्थित किया जाएगा।

अभिषेक सिंह, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम

chat bot
आपका साथी