बिहार में लॉ की परीक्षा में ही कानून तोड़ते नजर आए परीक्षार्थी, वीडियो वायरल

दरभंगा के एक कॉलेज में चल रही लॉ की परीक्षा में परीक्षार्थियों ने जमकर नकल की जिसका वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कैसे लॉ की परीक्षा में लॉ की ही धज्जियां उड़ीं।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Wed, 20 Sep 2017 09:09 AM (IST) Updated:Wed, 20 Sep 2017 11:47 PM (IST)
बिहार में लॉ की परीक्षा में ही कानून तोड़ते नजर आए परीक्षार्थी, वीडियो वायरल
बिहार में लॉ की परीक्षा में ही कानून तोड़ते नजर आए परीक्षार्थी, वीडियो वायरल

पटना [जेएनएन]। बिहार में हुए टॉपर घोटाले ने शिक्षा व्यवस्था की पोल पूरी दुनिया के सामने खोलकर रख दी थी। इसके उजागर होने के बाद नकल पर नकेल कसने के लिए राज्य सरकार ने अभियान भी छेड़ा लिकिन इसके बावजूद इसमें कोई खास सुधार नहीं आया है। 

मंगलवार को दरभंगा के जाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में लॉ की परीक्षा में जमकर कदाचार देखने को मिला । एलएलबी की परीक्षा देकर वकालत करने की डिग्री लेने वाले छात्र ही लॉ की धज्जियां उड़ाते नजर आए। कॉलेज में लॉ की परीक्षा में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां परीक्षा केंद्र पर बाहर तो सब ठीक था लेकिन अंदर जमकर नकल चल रही थी।

दरअसल, दरभंगा जाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में लॉ की परीक्षा केंद्र बनाया गया जहां ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के अंतर्गत आने वाले लॉ कॉलेज के छात्रों का एलएलबी पार्ट टू की परीक्षा ली जा रही थी, जिसमें दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय के लॉ कॉलेजों के छात्र शामिल हुए।

परीक्षा के दौरान कैमरा चलता रहा और छात्र चोरी करते रहे कुछ चिट पुर्जों से चोरी कर रहा था तो कोई पूरी किताब ही लेकर लिख रहा था, कोई कैमरा देख कर शर्मा रहा था तो कोई चिट को इधर-उधर छिपाने की कोशिश भी कर रहा था।

हद तो तब हो गई, जब परीक्षा दे रही महिला के बगल में स्कूल के लिबास में बैठा एक छात्र गहरी नींद ले रहा था। वीडियो बनाते समय ही परीक्षा हाल में एक शिक्षक की भी इंट्री होती है पर वे भी चोरी रोकने के बजाय चोरी रिकार्ड कर रहे कैमरे बंद करने की हिदायत देते नज़र आए।

दिलचस्प बात है कि इस मामले पर विश्वविद्यालय प्रशासन से लेकर परीक्षा केंद्र तक कोई भी कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

chat bot
आपका साथी