पटना में दिनदहाड़े 35 लाख रुपये की लूट, विरोध में आज मारूफगंज मंडी बंद

पुलिस प्रशासन को धता बताते हुए बिहार की राजधानी पटना में पांच घंटे के अंतराल में लूट की तीन बड़ी वारदातों को अंजाम दिया। इनमें 35 लाख रुपये पार कर दिए गए।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 06:04 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 06:04 AM (IST)
पटना में दिनदहाड़े 35 लाख रुपये की लूट, विरोध में आज मारूफगंज मंडी बंद
पटना में दिनदहाड़े 35 लाख रुपये की लूट, विरोध में आज मारूफगंज मंडी बंद

पटना, जेएनएन। राजधानी में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस प्रशासन को धता बताते हुए सोमवार को पांच घंटे के अंतराल में लूट की तीन बड़ी वारदातों को अंजाम दिया। बदमाशों ने जेवर, कैश और एक शिक्षक को शिकार बनाते हुए 35 लाख की लूटपाट की है। पहली घटना दोपहर 12:10 बजे मालसलामी थाना क्षेत्र के मारूफगंज मंडी में हुई जहां बैंक में रुपये जमा कराने जा रहे दाल कारोबारी को गोली मारकर बाइक सवार अपराधियों ने 15 लाख रुपये नकद लूट लिया।

रास्ता रोककर की फायरिंग

मारूफगंज बड़ी देवीजी मंदिर से पहले दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने व्यवसायी बंधु मनीष और अविनाश का रास्ता रोक लिया और दो राउंड फायरिंग की। इसके बाद दोनों बाइक से दो-दो अपराधी नीचे उतरे और मनीष के पीछे बैठे उनके भाई अविनाश के पैर में तीसरी गोली दाग दी। साथ ही उनके हाथ से रुपयों से भरा बैग छीन लिया।

आज मारूफगंज मंडी बंद

जानकारी पाकर एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा और सिटी एसपी (पूर्वी) जितेंद्र कुमार भी पहुंचे। घटनास्थल से चार खोखे बरामद किए। पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर दी, लेकिन अपराधियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। व्यवसायी की स्थिति खतरे से बाहर है। इधर, घटना के विरोध में सिटी के व्यावसायियों ने मंगलवार को मारूफगंज और मंसूरगंज मंडी बंद रखने की घोषणा की है।

ज्वेलरी गार्डन शोरूम में दूसरी वारदात

दूसरी घटना शाम पांच बजे पत्रकारनगर थाना अंतर्गत मुन्नाचक में हुई। संकट मोचन मार्केट के पास ज्वेलरी गार्डन शोरूम से हथियारबंद अपराधियों ने लगभग 17 लाख रुपये के आभूषण, 30 हजार नकदी और दुकानदार का मोबाइल लूट लिया। लूट के बाद पल्सर बाइक पर बैठकर भाग रहे अपराधियों की तस्वीर पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि लूट की दोनों वारदातों में शामिल अपराधियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पीडि़तों से मिली जानकारी और वीडियो फुटेज के आधार पर अपराधियों का स्केच बनाया जा रहा है।

मसौढ़ी में रिटायर्ड शिक्षक से 3 लाख लूटे

मसौढ़ी : थाना क्षेत्र के मोहन सिंह पथ स्थित तारेगना मुसहरी निवासी सह सेवानिवृत्त शिक्षक कृष्णा सिंह से सोमवार की शाम बाइकसवार बदमाशों ने तीन लाख रुपये लूट लिए। सेवानिवृत्त शिक्षक बैंक से रकम निकालकर अपने घर के दरवाजे पर पहुंचे थे। तभी बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, सेवानिवृत्त शिक्षक कृष्णा सिंह का मोहन सिंह पथ स्थित तारेगना मुसहरी के समीप घर है। सोमवार को बाइक से एसबीआइ पहुंचकर तीन लाख रुपये निकालकर बाइक घर पहुंचे। बाइक से उतरकर कृष्णा सिंह घर के बाहर खड़े थे तभी दो बाइक सवार बदमाश पहुंचे और रुपये लूटकर फरार हो गए। दोनों युवक तारेगना स्टेशन की ओर फरार हो गए। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की तलाश में जुटी है।

chat bot
आपका साथी