'देख रहा है विनोद...', वोटिंग बढ़ाने के लिए एक्शन में Bihar Police, सोशल मीडिया पर साझा किए ऐसे रोचक पोस्ट

Lok Sabha Elections 2024 बिहार में मतदान का प्रतिशत दोनों चरणों में पिछली बार की तुलना में कम रहा है। चुनाव आयोग और अलग-अलग राजनीतिक दल मतदान प्रतिशत बढ़ाने की जुगत में तो जुटे ही हुए हैं बिहार पुलिस भी लोगों को जागरूक कर रही है। बिहार पुलिस सोशल मीडिया पर रोचक वीडियो और पोस्ट जारी कर लोगों से मतदान करने की अपील कर रही है।

By Rajat Kumar Edited By: Mohit Tripathi Publish:Fri, 03 May 2024 08:12 PM (IST) Updated:Fri, 03 May 2024 08:12 PM (IST)
'देख रहा है विनोद...', वोटिंग बढ़ाने के लिए एक्शन में Bihar Police, सोशल मीडिया पर साझा किए ऐसे रोचक पोस्ट
बिहार पुलिस मतदान बढ़ाने के लिए साझा कर रही रोचक पोस्ट। (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Police Social Media Post : लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए बिहार पुलिस फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और एक्स के जरिए रोचक वीडियो और पोस्ट जारी कर लोगों से मतदान करने की अपील कर रही है। इसके लिए रोचक और मनोरंजक पोस्ट का सहारा लिया जा रहा है।

मतदाताओं के लिए क्विज भी आयोजित किया जा रहा है। लोगों से चुनाव की तारीख और चरणों को लेकर अलग-अलग सवाल किए जा रहे हैं।

बिहार पुलिस के फेसबुक पेज पर मतदाताओं को सुबह-सुबह मतदान करने की अपील करते हुए पोस्ट किया गया है- '' देख रहा है विनोद, बिना नाश्ता किए ही कैसे भोरे-भोरे वोट देने जा रहा है सब... हम तो देकर भी आ गए, और आप?'' इसी तरह ''आलस नहीं दिखाएंगे, हम वोट करने जाएंगे,'' ''चुनाव के लिए हैं तैयार हम,'' ''मतदान हमारी पहचान'' जैसे जागरूक और प्रेरित करने वाले पोस्ट भी बिहार पुलिस इंटरनेट मीडिया पर कर रही है।

चुनाव की तैयारी और सुरक्षा की भी जानकारी

लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था और अन्य इंतजामों की जानकारी भी बिहार पुलिस इंटरनेट मीडिया के माध्यम से पहुंचा रही। दुर्लभ व दियारा इलाकों में नाव और अश्वारोही दस्ते से की जा रही गश्ती की तस्वीर और वीडिया शेयर किए जा रहे ताकि लोग सुरक्षित महसूस करते हुए मतदान करें। इसके अलावा फ्लैग मार्च और चेकपोस्ट पर लगातार वाहन चेकिंग से जुड़ी तस्वीरें व वीडियो भी पोस्ट किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 'Tejashwi Yadav भी मानते हैं कि लालू-राबड़ी के...', पूर्व डिप्टी CM के दावों पर अब इस नेता ने कसा तंज

Bihar News: बिहार के 458 मदरसों की जांच कराएगा शिक्षा विभाग, जानें क्या है पूरा मामला?

Deepfake in Election: डीपफेक वीडियो की कितनी होती है उम्र, चुनाव में क्यों फजीहत बन रही यह तकनीक, शिकार हो जाएं तो क्या करें?

Chirag Paswan के नामांकन में चोर-उचक्कों का आतंक! इतनों के गले से उड़ाई सोने की चेन, पॉकेट पर भी साफ किया हाथ

chat bot
आपका साथी