Coronavirus Patna Update: टॉप पर पटना, एक नए मामले के साथ 344 पहुंचा आंकड़ा

पटना में कुल संक्रमितों की संख्या 344 हो गई है। इनमें 215 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 126 लोग विभिन्न सेंटर में भर्ती हैं जबकि दो की मौत हो चुकी है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Thu, 18 Jun 2020 11:00 AM (IST) Updated:Thu, 18 Jun 2020 03:09 PM (IST)
Coronavirus Patna Update: टॉप पर पटना, एक नए मामले के साथ 344 पहुंचा आंकड़ा
Coronavirus Patna Update: टॉप पर पटना, एक नए मामले के साथ 344 पहुंचा आंकड़ा

पटना, जेएनएन। राजधानी में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने के द्वारा पहली रिपोर्ट में 53 कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें एक संक्रमित पटना से है। कोरोना पॉजिटिव महिला की उम्र 33 साल है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नए संक्रमित के साथ पटना में कुल मामले 344 हो गए हैं। इनमें 215 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 126 लोग विभिन्न सेंटर में भर्ती हैं जबकि दो की मौत हो चुकी है।

एक दिन पहले मिले नौ संक्रमित

इसके पहले बुधवार को खगौल निवासी एक ट्रेन चालक (लोको पायलट) समेत नौ लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसमें से तीन युवती, एक बच्ची के अलावा पांच युवक हैं। इनमें से एक फुलवारीशरीफ और दूसरा यहीं के वभनपुरा और दो बिहटा के हैं। इसके अलावा एक-एक संक्रमित कोतवाली थाना क्षेत्र के कमला नेहरु नगर, एक्जीबिशन रोड, खगौल व पटना शहर के निवासी हैं। सात एम्स पटना में और दो को होटल पाटलिपुत्र अशोक में रखा गया है।

सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने बताया कि खगौल निवासी युवक हाल में दिल्ली से आए हैं और वे ट्रेन चालक हैं। वहीं बिहटा में पूर्व में मिले कोरोना संक्रमित व्यक्ति के पुत्र और छह वर्षीय पोती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा एक्जीबिशन रोड, कोतवाली के कमला नेहरू नगर, फुलवारीशरीफ के वभनगवा निवासी युवक और  फुलवारीशरीफ की 20 वर्षीय युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एम्स में ही भर्ती धनरुआ के कौसुत निवासी 32 वर्षीय युवक भी संक्रमित पाया गया है।

पटना सिटी में बन सकता तीन नया कंटेनमेंट जोन

अनुमंडल क्षेत्र में मुगलपुरा स्थित दुरुखी गली, गुरहट्टा स्थित अशोक चक्र गली एवं पुआ गली के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाए जाने का प्रयास बुधवार की शाम शुरू हुआ। तीनों जगहों पर संक्रमित मिले हैं। एसडीओ राजेश रोशन ने बताया कि पुलिस, स्वास्थ्य, नगर निगम, भवन निर्माण विभाग की सहभागिता से कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। इधर, श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल के प्रबंधक शब्बीर खान ने बताया कि इन क्षेत्रों से मिलने वाले संक्रमितों के संपर्क में आने वाले स्वजन समेत 64 लोगों का सैंपल लिया गया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को जिन 103 लोगों का नमूना सब्जी मंडी से लिया गया था, उनकी जांच रिपोर्ट नहीं प्राप्त हुई है।

chat bot
आपका साथी