Coronavirus Patna Update: 24 घंटे में 52 कोरोना पॉजिटिव, चार व आठ साल की बच्ची भी संक्रमित

राजधानी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 485 पहुंच गया है। इनमें 280 से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि अन्य का इलाज चल रहा है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 09:17 AM (IST) Updated:Wed, 24 Jun 2020 03:04 PM (IST)
Coronavirus Patna Update: 24 घंटे में 52 कोरोना पॉजिटिव, चार व आठ साल की बच्ची भी संक्रमित
Coronavirus Patna Update: 24 घंटे में 52 कोरोना पॉजिटिव, चार व आठ साल की बच्ची भी संक्रमित

पटना, जेएनएन। राजधानी में बुधवार को चार नए संक्रमित मिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी पहली रिपोर्ट में पटना सिटी से चार कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें चार और आठ साल की बच्ची समेत 40 और 70 साल के पुरुष हैं। नए मामलों को मिलाकर राजधानी में कोरोना के कुल मामले 485 हो गए हैं। राजधानी में अबतक कोरोना से तीन की मौत हो चुकी है।

एक दिन पहले मिले 48 संक्रमित

इसके पहले मंगलवार को कोरोना के 48 संक्रमित मिले। इसमें पीएमसीएच के स्त्री एवं प्रसूति विभाग की डॉक्टर व एक क्लीनिकल पैथोलॉजी विभाग के कर्मचारी भी शामिल हैं। इससे पहले स्त्री एवं प्रसूति विभाग की सात डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं। अस्पताल की अव्यवस्था से नाराज व पर्याप्त संसाधनों की मांग को लेकर डॉक्टरों ने स्त्री एवं प्रसूति विभाग में मंगलवार को कार्य बंद रखा। सभी पर्याप्त संसाधन व सुरक्षा की मांग कर रहे थे।

डॉक्टरों में आक्रोश

सभी डॉक्टर मौजूदा व्यवस्था को लेकर आक्रोशित थे। उनका कहना था कि डॉक्टरों को मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं दिया जा रहा है। साथ ही सुरक्षा की भी कोई खास व्यवस्था नहीं है। इससे डॉक्टर संक्रमित हो रहे हैं। पीएमसीएच में कुल छह संक्रमित मिले। सभी को कोविड अस्पताल में रेफर कर दिया गया। इसके अतिरिक्त दो नये इलाके कमला नेहरू नगर स्लम से 11 मरीज व बाकरगंज से एक संक्रमित मरीज मिले।

फिर बनने लगी चेन

बताया जाता है कि कमला नेहरू नगर में पूर्व में एक मरीज मिला था, इसी चेन से ये सभी मरीज संक्रमित हुए हैं। जिला कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. एसपी विनायक ने बताया कि मंगलवार को 48 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसमें मसौढ़ी 16, कमला नेहरू नगर स्लम 11, नौबतपुर 2, आइजीआइएमएस 2, पीएमसीएच 6, फतुहा 01, अगमकुआं 3, बाकरगंज 01, विक्रम 02, दानापुर 01, बाढ़ 2, फुलवारीशरीफ 01 के एक संक्रमित मरीज शामिल हैं।

मसौढ़ी के 11 रिश्तेदार पॉजिटिव, वाहन चालक व भाई भी संक्रमित

प्रखंड में मंगलवार को 16 कोरोना संक्रमित मिले। इसमें से सात पॉलीगंज के रहने वाले हैं, जो मसौढ़ी में अपने रिश्तेदार के यहां आए थे। नमूना लेने के दौरान सभी ने मसौढ़ी का ही पता दर्ज करा दिया था। पॉजिटिव 16 मरीजों में 11 आपस में रिश्तेदार हैं। इसमें एक पूर्व मध्य रेल जोन हाजीपुर में कार्यरत है। बताया जाता है कि सभी पॉलीगंज में एक रिश्तेदार के यहां शादी में गए थे। वहां एक रिश्तेदार की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। पीएचसी प्रभारी डॉ. रामानुजम ने बताया कि पालीगंज के सात कोरोना संक्रमित होने की जानकारी पालीगंज प्रभारी को दे दी गई है। सभी को पाटलिपुत्र आइसोलेशन वार्ड में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। मसौढ़ी के नौ लोगों को अनुमंडलीय अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। उन्होंने बताया कि सभी लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी ली जा रही है।

chat bot
आपका साथी