Coronavirus Patna Update: एम्स में दो कोरोना संक्रमितों की मौत, 15 नए मामले आए सामने

राजधानी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 393 पहुंच गया है। इनमें 282 ठीक हो चुके हैं। जबकि अन्य का इलाज चल रहा है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sun, 21 Jun 2020 03:38 PM (IST) Updated:Sun, 21 Jun 2020 11:01 PM (IST)
Coronavirus Patna Update: एम्स में दो कोरोना संक्रमितों की मौत, 15 नए मामले आए सामने
Coronavirus Patna Update: एम्स में दो कोरोना संक्रमितों की मौत, 15 नए मामले आए सामने

पटना, जेएनएन। राजधानी में रविवार को तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। इनमें बिंदा प्रसाद मसौढ़ी का निवासी था। जबकि जहानाबाद निवासी विनय प्रसाद जहानाबाद के मकदूमपुर निवासी थे। वहीं बेगूसराय की एक महिला ने एनएमसीएच में दम तोड दिया। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में 15 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 21 साल से लेकर पांच साल के लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित किदवईपुरी, भट्टाचार्या रोड, पटना सिटी और पटना के निवासी हैं। नए मामलों के साथ राजधानी में कोरोना का आंकड़ा 393 पहुंच गया है। इनमें 282 ठीक हो चुके हैं। जबकि तीन की मौत हो चुकी है।

एक दिन पहले मिले 24 नये संक्रमित

इसके पहले शनिवार को 24 नये कोरोना संक्रमित मिले थे। इनमें से एक बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के उत्तरी मंदिरी निवासी पीएमसीएच में एनेस्थेसिया विभाग के डॉक्टर और उनके परिवार के छह सदस्य के साथ एक अन्य युवक भी शामिल है। वहीं पटना सिटी में पूर्व में संक्रमित मिले एक परिवार के तीन और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस परिवार के छह लोग अब तक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। एक अन्य महिला बेरावलगंज की निवासी है। मीठापुर बस स्टैंड क्षेत्र से लिए गए रैंडम नमूनों में से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रखंडों में खुसरूपुर के छह, पालीगंज के दरियापुर और मोकामा के एक-एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पहली बार निजी लैब सेन डायग्नोस्टिक से राजेंद्र नगर और रुकनपुरा के दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि तीन अन्य आशंकित हैं।

खुसरूपुर के छह संक्रमित बेचते हैं सब्जी

सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने बताया कि खुसरूपुर से जो छह संक्रमित मिले हैं, वे सभी सब्जी मंडी के व्यवसायी हैं। पीएमसीएच के डॉक्टर समेत उनके परिवार के सभी सात लोगों को होटल पाटलिपुत्र अशोक में रखा गया है। खाजेकला थाना क्षेत्र के टेढ़ी घाट निवासी जिस परिवार के तीन लोग पहले संक्रमित थे, उनके घर के तीन अन्य लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीमार पिता को देखने दिल्ली से आई पुत्री की सांस फूलने पर उसके संपर्क में आई मां, बहनोई की रिपोर्ट पहले पॉजिटिव आई थी। शनिवार को महिला के भतीजे, विवाहिता बहन और उसकी पुत्री की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई। इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है।

पीएमसीएच के डॉक्टर समेत परिवार के छह कोरोना पॉजिटिव

पीएमसीएच में एनीस्थीसिया विभाग के 30 वर्षीय जूनियर रेजीडेंट समेत उनके परिवार के सभी सात सदस्यों की रिपोर्ट शनिवार दोपहर कोरोना पॉजिटिव आई है। पीएमसीएच प्रशासन ने बेहतर इलाज के लिए एम्स निदेशक डॉ. प्रभात कुमार सिंह से बातचीत कर डॉक्टर और उनके परिवार के सभी लोगों को वहां भर्ती कराया है। अधीक्षक डॉ. बिमल कारक ने बताया कि शनिवार को दोपहर बुद्धाकॉलोनी के उत्तरी मंदिरी निवासी एनीस्थीसिया विभाग के जूनियर रेजीडेंट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके साथ रहने वाले 58 वर्षीय पिता, पत्नी, सात माह की बेटी, भाई और  पत्नी और बहन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

छायाकार के संपर्क में आए 20 समेत लिए 520 सैंपल

एक अखबार के छायाकार के संपर्क में आए 20 लोगों सहित जिले के कुल 520 नमूने शनिवार को जांच के लिए भेजे गए। पीएमसीएच से पहली बार 10 पॉजिटिव लोगों को आइसोलेशन के लिए होटल पाटलिपुत्र अशोक और एनएमसीएच भेजा गया। पीएमसीएच में 20 नए संक्रमित भर्ती हुए हैं और 16 लोगों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए।

chat bot
आपका साथी