30 लाख प्रति कट्ठा की दर से छह एकड़ जमीन का मुआवजा

बिहार राज्य आवास बोर्ड दीघा स्थित छह एकड़ जमीन के मालिकों को मुआवजा देगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Sep 2018 11:00 AM (IST) Updated:Sun, 09 Sep 2018 11:00 AM (IST)
30 लाख प्रति कट्ठा की दर से छह एकड़ जमीन का मुआवजा
30 लाख प्रति कट्ठा की दर से छह एकड़ जमीन का मुआवजा

----------

पटना। बिहार राज्य आवास बोर्ड दीघा स्थित छह एकड़ जमीन के मालिकों को मुआवजा देने की प्रक्रिया में जुट गया है। इस भूखंड पर कोई मकान नहीं है। छह एकड़ में राजीवनगर थाना के लिए एक एकड़, सीमा सुरक्षा बल के लिए 2.5 एकड़ तथा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के लिए 2.5 एकड़ भूखंड आवंटित है। इसपर जिला प्रशासन कब्जा दिलाएगा तथा आवास बोर्ड भू स्वामियों को मुआवजा देगा।

आवास बोर्ड भू-स्वामियों को प्रति कट्ठा 30 लाख रुपये मुआवजा देने जा रहा है। मुआवजा दिलाने के लिए फार्म 'बी' भरवा रहा है। बीएसएफ मुख्यालय के लिए 2.5 एकड़ जमीन है। इसमें अब तक 1.08 एकड़ के लिए फार्म बी भरा गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के लिए 2.5 एकड़ भूमि में से 10.33 डिसमिल के मुआवजे के लिए ही फॉर्म आया है। राजीवनगर थाना भवन के लिए एक एकड़ जमीन में से 28 डिसमिल के लिए आवेदन आया है। आवास बोर्ड ने मुआवजा भुगतान के रेट की जानकारी प्रशासन से मांगी है। करीब 30 लाख रुपये प्रति कट्ठा मिलेगा। बिहार राज्य आवास बोर्ड के सचिव सुधांशु कुमार चौबे ने बताया कि हमलोग भू-स्वामियों को मुआवजा देने जा रहे हैं।

: फर्जी कागजात देने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई :

डीएम कुमार रवि ने कहा कि जिसकी भी छह एकड़ के खाली भूखंड में जमीन है, वह फॉर्म बी भरे। फर्जी कागज के साथ आवेदन देने वालों को मुआवजा नहीं मिलेगा तथा कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। कागजात सही रहने पर सभी को मुआवजा मिलेगा। फार्म बी भरने पर, 15 दिनों में जांच के बाद मुआवजा दे दिया जाएगा। लोग अफवाह में न आएं, सिर्फ छह एकड़ जमीन पर कब्जा दिलाया जाएगा। यह जमीन परती है। इसमें सभी लोग सहयोग करें। प्रशासन सबको मिलाकर काम करना चाहता है। अफवाह फैलाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई होगी।

-------

: किसको कितनी जमीन आवंटित :

राजीवनगर थाना - एक एकड़ बीएसएफ - 2.5 एकड़

सीबीएसई - 2.5 एकड़

---------

chat bot
आपका साथी