लखीसराय के किसान का बेटा प्रेम बना बिहार टॉपर, IAS बनने की है इच्छा

बिहार बोर्ड का टॉपर प्रेम कुमार के पिता एक मामूली किसान हैं। वह आइएएस बनना चाहता है।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2017 02:53 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 11:50 PM (IST)
लखीसराय के किसान का बेटा प्रेम बना बिहार टॉपर, IAS बनने की है इच्छा
लखीसराय के किसान का बेटा प्रेम बना बिहार टॉपर, IAS बनने की है इच्छा

लखीसराय [जेएनएन]। कहते हैं ना-खुदी को कर बुलंद इतना, खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है? आज का दिन एक किसान पिता के लिए जीवन का सबसे खुशनुमा दिन है, क्योंकि उनके बेटे ने बिहार बोर्ड की परीक्षा में अपना परचम लहराया है और पहला स्थान प्राप्त किया है।

लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत मानो गांव निवासी साधारण किसान रामकुमार का प्रथम पुत्र प्रेम कुमार  मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा में बिहार में पहला स्थान प्राप्त किया है। उसने गांव के ही  श्री गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय, मानो में पढ़ाई की।

आज जब रिजल्ट आया तो उसे खुद ही यकीन नहीं हुआ कि वह बिहार का टॉपर बना है। साथ ही, उसके बिहार टॉपर होने की खबर पर कोई यकीन करने को तैयार नहीं हुआ। लेकिन जब स्कूल के शिक्षकों ने बुलाकर उसे आशीर्वाद दिया और तिलक लगाया तो उसे यकीन हो गया। फिर तो लोग उसे बधाइयांं देने पहुंचने लगे।

प्रेम कुमार ने बताया कि उसे उम्मीद तो थी एेसी नहीं थी कि वह टॉप करेगा। बेहतर रिजल्ट की उम्मीद थी लेकिन बिहार टॉपर की उम्मीद नहीं थी। आगे उसका इरादा आइएएस अफसर बनने की है। गरीबी को वह शिक्षा से मात देने की कसम लेकर अपने मिशन में जुटा हुआ है।

प्रेम कुमार ने बताया कि वो प्रतिदिन 12-15 घंटे पढ़ाई करता था। साइंस और मैथ उसे सबसे ज्यादा पंसद हैं।भविष्य के बारे में उसने बताया कि आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता हैं। प्रेम कुमार के पिता रामकुमार सिंह किसान हैं और मां गृहिणी हैं।

यह भी पढ़ें: हौंसले को सलाम: हाथ नहीं, पैर से लिखकर प्रथम श्रेणी से पास किया मैट्रिक परीक्षा

बोर्ड में फिजिकल वेरिफिकेशन के दौरान उसका करीब 30 मिनट का इंटरव्यू हुआ। उसे विद्यालय और टीचर्स के साथ सब्जेक्ट के बारे में विस्तार में पूछा गया। उसके स्कूल में 150 के करीब छात्र हैं। स्कूल के कई दूसरे छात्रों को भी अच्छे अंक हासिल हुए हैं।

यह भी पढ़ें: बिहार बोर्ड रिजल्ट:10 ऐसे प्रोफेशन जिनके लिए बहुत ज्यादा पढ़ना-लिखना जरूरी नहीं

chat bot
आपका साथी