राज्‍यस्‍तरीय कुश्ती प्रतियोगिता: कैमूर ने मारी बाजी, दूसरे पर बेगूसराय तो तीसरे स्‍थान पर रहा पटना

राज्‍यस्‍तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में पहले स्‍थान पर कैमूर दूसरे पर बेगूसराय तो तीसरे स्‍थान पर रहा पटना। प्रतियोगिता का आयोजन बिहार के सहरसा में किया गया था।

By Rajesh ThakurEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 08:42 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 10:22 PM (IST)
राज्‍यस्‍तरीय कुश्ती प्रतियोगिता: कैमूर ने मारी बाजी, दूसरे पर बेगूसराय तो तीसरे स्‍थान पर रहा पटना
राज्‍यस्‍तरीय कुश्ती प्रतियोगिता: कैमूर ने मारी बाजी, दूसरे पर बेगूसराय तो तीसरे स्‍थान पर रहा पटना

सहरसा, जेएनएन। सहरसा कुश्ती संघ द्वारा इनडोर स्टेडियम में राज्य स्तरीय प्रमोद नारायण ङ्क्षसह मेमोरियल सब जूनियर बालक-बालिका कुश्ती प्रतियोगिता में 51 अंक लाकर कैमूर प्रथम स्थान पर रहा। वहीं इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में ओवरऑल 31 अंक लाकर बेगूसराय दूसरे स्थान पर एवं 28 अंक लाकर पटना तीसरे स्थान पर रहा। 

इस प्रतियोगिता में फ्री स्टाइल बालक 45 किग्रा. में प्रथम रोहतास के भवर सेरो, 48 किग्रा. में प्रथम कैमूर के रेवीन यादव, 51 किग्रा. में प्रथम पश्चिम चम्पारण के सुमन कुमार, 55 किग्रा. में प्रथम कैमूर के मुलायम खडवार, 60 किग्रा. में प्रथम भागलपुर के छोटेलाल यादव, 65 किग्रा. में प्रथम कैमूर के विशाल यादव, 71 किग्रा. में प्रथम गया के अंकित कुमार, 80 किग्रा. में प्रथम गोपालगंज के ओमप्रकाश कुमार, 92 किग्रा. में प्रथम पटना के अमन, 110 किग्रा. में प्रथम मुजफ्फरपुर के रोहित राज रहे।

वहीं ग्रीको रामेन में 45 किग्रा. में प्रथम कैमूर के पनील कुमार, 48 किग्रा. में प्रथम कैमूर के करबीन यादव, 51 किग्रा. में प्रथम कैमूर के नीरज कुमार, 55 किग्रा. में प्रथम बेगूसराय के हीरा कुमार यादव, 60 किग्रा. में प्रथम कैमूर के सतीश कुमार, 65 किग्रा. में प्रथम बेगूसराय के मोती कुमार, 71 किग्रा. में प्रथम कैमूर के विकास कुमार, 80 किग्रा. में प्रथम कैमूर के शुभव कुमार एवं 110 किग्रा. में प्रथम मुजफ्फरपुर के रोहित राज रहे।

प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में बिहार कुश्ती संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह, स्वर्गीय प्रमोद नारायण ङ्क्षसह की पत्नी कुमकुम सिंह, जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष नितेन्द्र प्रताप सिंह नन्हें व जिला सचिव हरेन्द्र नारायण सिंह मेजर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी