पांच दिन तक फोन नहीं लगा तो बिहार के MP ने कहा बीएसएनएल को बाय-बाय, अंबानी का जियो इनको आया है पसंद

बिहार के एक एनडीए सांसद ने सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल से आजिज आकर मुकेश अंबानी की कंपनी जियो से रिश्‍ता जोड़ लिया है। पिछले पांच दिनों से बीएसएनएल की सेवा जिले में पूरी तरह से है ठप सभी सरकारी अधिकारी हुए आउट ऑफ कवरेज एरिया

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 04:37 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 04:37 PM (IST)
पांच दिन तक फोन नहीं लगा तो बिहार के MP ने कहा बीएसएनएल को बाय-बाय, अंबानी का जियो इनको आया है पसंद
नालंदा के जदयू सांसद ने जारी किया नया नंबर। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

बिहारशरीफ, जागरण संवाददाता। नालंदा के जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल का दामन छोड़कर मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो से नाता जोड़ दिया है। इसकी वजह दिलचस्‍प है। दरअसल उनके शहर में पिछले पांच दिनों से बीएसएनएल का नेटवर्क साथ ही नहीं दे रहा है। कोरोना महामारी के संकट में बीएसएनएल के दगा देने से जिले के सभी सरकारी आउट ऑफ कवरेज एरिया हो गए हैं।

पांच दिनों से अक्‍सर गायब रहता है बीएसएनएल का नेटवर्क

सांसद ने दूरभाष पर बताया कि जिस तरह से बीएसएनएल की स्थिति है ऐसे में लोग इस कंपनी से खुद को अलग करते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा व तमाम सरकारी अधिकारी व पुलिस थानों की नंबर बीएसएनएल का ही है। लेकिन पांच दिनों से यह नंबर लग नहीं रहा है। जब मुझे सरकारी अधिकारियों से बात करने में परेशानी हो रही है तो आम जनता सरकारी अधिकारियों व थाना पुलिस से कैसे संपर्क कर रही होगी, इसकी कल्पना नहीं की जाती।

आम जनता के लिए जारी किया जियो का नया नंबर

उन्होंने बीएसएनएल के अधिकारियों से इस तरह की लचर व्यवस्था को तत्काल दुरूस्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि विभागीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि बीएसएनएल का केबुल तार कट गया है। इस कारण इसे ठीक करने में परेशानी हो रही है। हालांकि बीच-बीच में बीएसएनएल के सिम में नेटवर्क कुछ देर के लिए काम करता है, लेकिन फिर हालात उसी तरह के हो जाते हैं। उन्होंने आम जनता के लिए जीईओ का नया मोबाइल नंबर 6201200599 जारी किया है।

बहरहाल इस पर दूरसंचार विभाग को गंभीरता से लेने की जरूरत है क्योंकि सरकारी कार्यालयों से लेकर आलाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों के पास यही सरकारी नम्बर है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के दौर से लोग गुजर रहे हैं। ऐसे में लोगों को किसी भी अधिकारी से फोन पर बात करने में भारी परेशानी हो रही है। 

chat bot
आपका साथी