कलशयात्रा में गूंजा शिव का जयघोष

फतुहा के मसनदपुर शिव मंदिर में देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को जलभरी यात्रा निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Aug 2018 01:35 AM (IST) Updated:Wed, 22 Aug 2018 01:35 AM (IST)
कलशयात्रा में गूंजा शिव का जयघोष
कलशयात्रा में गूंजा शिव का जयघोष

फतुहा । मसनदपुर शिव मंदिर में देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को जलभरी यात्रा निकाली गई। फतुहा स्थित त्रिवेणी गंगा घाट से कलश में जलभरकर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ मसनदपुर पहुंचे। मसनदपुर गाव निवासी राकेश कुमार ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा को ले यहा पाच दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया गया है। शनिवार को यज्ञ की पूर्णाहुति एवं भंडारा के साथ यज्ञ सम्पन्न हो जायेगी। शिव मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर बनारस से आये प्रख्यात पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार कर शिव लिंग के साथ हनुमान जी और साईं बाबा की भी प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी।

बिक्रम में श्री सूर्य नारायण प्राणप्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

बिक्रम । प्रखंड के दतियाना गाव में श्री सूर्य नारायण, गायत्री एवं पंचमुखी श्री हनुमान जी की प्रतिमा के प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर बैंड-बाजा के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने 351 कलशों के साथ उलार सूर्य मंदिर के तालाब से जल भरकर पुन: दतियाना मंदिर स्थल पर पहुंचे, जहा बनारस से आये आचार्य रामनाथ मिश्र एवं उनके सहयोगियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश जल यात्रा को संपन्न कराया। आचार्य रमानंद मिश्र ने बताया कि जलयात्रा के बाद मुख्य यजमान सर्वेश्वर द्विवेदी उर्फ उमेश बाबा एवं मांडवी देवी द्वारा मंडप प्रवेश एवं देवताओं का आह्वान, स्थापना एवं पूजन का कार्य कराया जाएगा। इस आयोजन में अरविंद सिंह, उदय कुमार सिंह, विजय सिंह, अशोक सिंह, जितेंद्र सिंह, मुनी जी, भोला सिंह, मृत्युंजय द्विवेदी, रजनीश द्विवेदी, मुनि बाबा, उज्जवल तिवारी, कारु गुप्ता, महेंद्र सिंह, रामराज वर्मा, रामनाथ वर्मा सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे। कलश यात्रा का आयोजन

दनियावा । प्रखंड के मसनदपुर गाव में शिव मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मसनदपुर सहित आसपास के गावों के सैकड़ों स्त्री-पुरुषों ने फतुहा के त्रिवेणी घाट से गंगाजल लेकर मसनदपुर शिव-मंदिर तक कलश यात्रा आयोजित किया। मौके पर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के आयोजनकर्ता राकेश सिंह ने बताया कि 21 अगस्त से 25 अगस्त तक समारोह का आयोजन किया जाएगा, जबकि समापन एवं भंडारा का आयोजन भी 25 अगस्त को ही किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी