आज से इंटर परीक्षा, केंद्र पर जूते पहनकर प्रवेश नहीं

परीक्षा सीसी कैमरों एवं वीडियो रिकार्डिग की निगरानी में होगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Feb 2019 10:27 PM (IST) Updated:Tue, 05 Feb 2019 10:27 PM (IST)
आज से इंटर परीक्षा, केंद्र पर जूते पहनकर प्रवेश नहीं
आज से इंटर परीक्षा, केंद्र पर जूते पहनकर प्रवेश नहीं

पटना। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा बुधवार से प्रारंभ हो रही है। इस बार परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। वे अपने साथ सिर्फ पेन और एडमिट कार्ड साथ लेकर जा सकेंगे। केंद्राधीक्षक के अलावा किसी भी पदाधिकारी, कर्मचारी और वीक्षक के लिए मोबाइल के साथ प्रवेश की मनाही है। परीक्षार्थियों को परीक्षा आरंभ होने से कम से कम 10 मिनट पहले केंद्र में प्रवेश करना होगा।

बिना प्रवेशपत्र केंद्र में जाने की इजाजत नहीं है। इस बार उत्तर पुस्तिका और ओएमआर शीट पर परीक्षार्थियों का नाम, रौल नंबर, रौल कोड और विषय कोड प्रिंटेड मिलेगा। किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश वर्जित रहेगा।

: 13 लाख 15 हजार 371 विद्यार्थियों ने भरा फॉर्म :

राज्यभर में 1339 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए 13 लाख 15 हजार 371 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा है। विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार इंटरमीडिएट परीक्षा में 7 लाख 62 हजार 153 छात्र और 5 लाख 53 हजार 198 छात्राएं शामिल होंगी। पटना जिले में 82 केंद्रों पर 71 हजार 313 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए फॉर्म भरा है। जिले में 31 हजार 847 छात्राएं और 39 हजार 466 छात्र शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र के बाहर 200 मीटर की परिधि में किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा। राज्य में महिला परीक्षार्थियों के लिए कुल 573 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं।

: परीक्षार्थी क्या करें, क्या नहीं :

परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहनकर प्रवेश वर्जित रहेगा इसलिए परीक्षार्थी घर से चप्पल पहनकर जा सकते हैं। प्रवेश पत्र एवं पेन के अलावा कुछ भी साथ नहीं ले जाएं। वीडियो कैमरा के समक्ष जांच में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे -ब्लूटूथ, ईयरफोन मिलने पर परीक्षा से वंचित हो सकते हैं। उत्तर पुस्तिका एवं ओएमआर पर ह्वाइटनर, इरेजर, नाखून, ब्लेड का इस्तेमाल नहीं करें।

-------------

: राज्य में किस विषय में कितने परीक्षार्थी :

संकाय का नाम - परीक्षार्थी

कला संकाय - 563311

विज्ञान संकाय - 687059

वाणिच्य संकाय - 64267

वोकेशनल - 734

-----

: पटना जिले में विषय और परीक्षार्थी :

विज्ञान संकाय - 22562

कला संकाय - 7363

वाणिच्य संकाय - 137

------

: नियंत्रण कक्ष :

फोन नं. - 0612-2230009

फैक्स नं. - 0612-2222726

------

chat bot
आपका साथी