इंटर कंपार्टमेंटल की परीक्षा अब 13 से 20 तक

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार को इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 2018 की नई तिथि की घोषणा की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Jul 2018 07:14 PM (IST) Updated:Tue, 03 Jul 2018 07:14 PM (IST)
इंटर कंपार्टमेंटल की परीक्षा अब 13 से 20 तक
इंटर कंपार्टमेंटल की परीक्षा अब 13 से 20 तक

पटना । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार को इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 2018 की तिथि बढ़ा दी है। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा 9 से 16 जुलाई के बीच प्रस्तावित थी। लेकिन, अपरिहार्य कारणों से अब 13 से 20 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। विज्ञान, वाणिज्य, कला तथा वोकेशनल विषयों का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। पूर्व की तरह प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:45 बजे से दोपहर 01:00 तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 01:45 से शाम 05:00 बजे के बीच आयोजित होगी।

पहले दिन बायोलॉजी और दर्शनशास्त्र की होगी परीक्षा :

13 जुलाई को प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के परीक्षार्थियों के लिए बायोलॉजी और कला के लिए अर्थशास्त्र, द्वितीय पाली में कला के लिए दर्शनशास्त्र और वोकेशनल के लिए आरबी ¨हदी की परीक्षा होगी। 14 को प्रथम पाली में साइंस और कॉमर्स के लिए भाषा विषय और कला के लिए म्यूजिक तथा द्वितीय पाली साइंस के लिए कृषि और कला के लिए समाजशास्त्र, 16 जुलाई को विज्ञान संकाय के भौतिकी और कला के अंतर्गत होम साइंस तथा कला के इतिहास, कॉमर्स के अर्थशास्त्र और वोकेशनल ट्रेड वन के लिए वोकेशनल, 17 को प्रथम पाली में कला संकाय में भूगोल और कॉमर्स में अकाउंटेंसी तथा द्वितीय पाली में कला के लिए एनआरबी एंड एमबी और वोकेशनल के लिए ट्रेड टू, 18 को प्रथम पाली में साइंस और आ‌र्ट्स के लिए मैथेमैटिक्स और कॉमर्स के लिए बिजनेस स्टडीज तथा द्वितीय पाली में साइंस व आ‌र्ट्स के लिए एनआरबी एंड एमबी, कला के लिए राजनीतिशास्त्र और वोकेशनल के लिए ट्रेड थ्री, 19 को प्रथम पाली में कला के तहत भाषा विषय और कॉमर्स के अंतर्गत एंटरप्रेन्योरशिप तथा द्वितीय पाली में तीनों संकाय के लिए कंप्यूटर साइंस और मल्टीमीडिया एंड वेब टेक्नोलॉजी, वोकेशनल के लिए फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा होगी। 20 जुलाई को अंतिम दिन विज्ञान संकाय में केमिस्ट्री और कला में मनोविज्ञान तथा द्वितीय पाली में कला के अंतर्गत योगा एंड फिजिकल एजुकेशन और वोकेशनल के लिए संबंधित विषय की परीक्षा होगी।

chat bot
आपका साथी