पीयू में ऑनलाइन होगी पढ़ाई, शिक्षकों व कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य

पटना। कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य व केंद्र सरकार के निर्देश पर पटना विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्णय लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 01:49 AM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 01:49 AM (IST)
पीयू में ऑनलाइन होगी पढ़ाई, शिक्षकों व कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य
पीयू में ऑनलाइन होगी पढ़ाई, शिक्षकों व कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य

पटना। कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य व केंद्र सरकार के निर्देश पर पटना विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी शैक्षणिक सत्र नियमित करने के लिए फैसला लिया है। अब विश्वविद्यालय से जुड़े सभी कॉलेज व पीजी विभागों को राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में 11 अप्रैल तक बंद रखा जाएगा। इस दौरान सभी जगहों पर ऑनलाइन छात्रों की पढ़ाई संचालित रखनी होगी। ऑनलाइन शिक्षण के लिए सभी छात्रों को आवश्यक लिक सभी कॉलेजों व पीजी विभागों द्वारा मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को संस्थानों में आना होगा।

कुलपति डॉ. गिरीश कुमार चौधरी के निर्देश के बाद विवि प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है। छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष प्रो. एनके चौधरी ने बताया कि सभी शिक्षक, शोधार्थी, कर्मचारी तथा पदाधिकारी पहले की तरह कार्यस्थल पर आएंगे और कोविड नियम का अनुपालन करते हुए अपना कार्य करेंगे। सभी प्राचार्य, विभागध्यक्ष, निदेशक व पदाधिकारी भी अपने कार्यस्थल पर आवश्यक संख्या में मास्क, सैनिटाइजर तथा कोविड 19 के बचाव के अन्य उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। बिना मास्क के विवि, कॉलेज व पीजी विभागों में प्रवेश नहीं होगी। विवि परिसर में भी सामान्य आगंतुकों के प्रवेश पर रोक रहेगी तथा बिना पहचान पत्र के किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। स्कूलों में आज से भरे जाएंगे इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा के फार्म

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में इंटर की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के लिए सोमवार से आवेदन शुरू हो जाएंगे। परीक्षार्थी दस अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। यह फार्म बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन भरे जाएंगे। स्कूलों के प्राचार्य द्वारा ही परीक्षार्थियों के फार्म भरे जाएंगे। इसके लिए स्कूल खुले रहेंगे। विद्यालय में फिलहाल पठन-पाठन नहीं होगा। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए फार्म भरे जाएंगे। दो विषयों में असफल होने वाले छात्र भर सकते हैं फार्म

परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि इंटर की वार्षिक परीक्षा में एक या दो विषयों में असफल रहने वाले परीक्षार्थी कंपार्टमेंटल परीक्षा का फार्म भर सकते हैं। कंपार्टमेंटल परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को प्रायोगिक परीक्षा देने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा वर्ष 2021 की इंटर की प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले परीक्षार्थी कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं। सेंटअप परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को मिलेगा मौका :

इंटर की वार्षिक परीक्षा के लिए सेंटअप परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अगर किसी कारण बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए हैं, उन्हें भी बोर्ड की ओर से विशेष मौका दिया गया है। वे छात्र फार्म भर सकते हैं और कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल भी हो सकते हैं। उन्हें वार्षिक परीक्षा की तरह सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। बोर्ड की वेबसाइट : ह्यद्गठ्ठद्बश्रह्मह्यद्गष्श्रठ्ठस्त्रड्डह्म4.ढ्डद्बद्धड्डह्मढ्डश्रड्डह्मस्त्रश्रठ्ठद्यद्बठ्ठद्ग.ष्श्रद्व

chat bot
आपका साथी