लालू के लाल तेज प्रताप को झटका, बहन मीसा ने तेजस्वी को बताया पिता का सुयोग्य उत्तराधिकारी

Tej Pratap Yadav और तेजस्वी यादव के बीच चल विवाद की खबरों के बीच मीसा भारती ने बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा है कि दोनों भाई समान हैं पर तेजस्वी ही लालू के सही उत्तराधिकारी हैं

By Kajal KumariEdited By: Publish:Mon, 06 May 2019 02:14 PM (IST) Updated:Tue, 07 May 2019 03:11 PM (IST)
लालू के लाल तेज प्रताप को झटका, बहन मीसा ने तेजस्वी को बताया पिता का सुयोग्य उत्तराधिकारी
लालू के लाल तेज प्रताप को झटका, बहन मीसा ने तेजस्वी को बताया पिता का सुयोग्य उत्तराधिकारी

पटना [जेएनएन]। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) इन दिनों बागी तेवर अपनाए हुए हैं। उन्‍होंने कहा भी है कि अगर सही कहने का मतलब बागी होना होता है तो हां, मैं बागी हूं। इस बगावती तेवर से राजनीतिक हलके में ये चर्चा हो रही है कि उनकी और तेजस्वी के बीच मनमुटाव अब बढ़ चुका है और राजद में फूट पड़ चुकी है।

इन सबके बीच लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती ने कहा है कि बड़ी बहन होने के नाते मेरे लिए सभी भाई बहन एक समान हैं। लेकिन अगर लालूजी के उत्तराधिकारी की बात की जाए तो मेरे छोटे भाई ही लालूजी के  सुयोग्य उत्तराधिकारी हैं। उनका ये कहना तेज प्रताप के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है, क्योंकि तेज प्रताप ने जहानाबाद के मंच से एेलान किया कि मैं ही हूं दूसरा लालू। 

मीसा ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि पाटलिपुत्र की जनता मूलभूत समस्याओं से परेशान है। मोदी जी ने संविधान, आरक्षण, विकास खतरे में डाला। भाजपा के  इशारे पर ही हमारे परिवार पर केस लादे गए हैं। लालू जी के साथ अमानवीय प्रताड़ना का बदला जनता लेगी।

तेजप्रताप और राजद नेता भाई वीरेंद्र के बीच विवाद और पाटलिपुत्र सीट से लोकसभा चुनाव के लिए भाई वीरेंद्र का टिकट काटकर मीसा को टिकट दिए जाने की बात पर उन्होंने कहा कि ये पार्टी का फैसला है और पार्टी चाहती है कि मैं पाटलिपुत्र क्षेत्र के लिए काम करूं। और तेजप्रताप और भाई वीरेंद्र के बीच का विवाद भी बेबुनियाद है।

मीसा ने कहा कि हमारे परिवार में सत्ता के लिए पार्टी नेतृत्व को लेकर कोई विवाद नहीं है, ये सब मीडिया की देन है। तेजप्रताप और तेजस्वी के बीच कोई मनमुटाव नहीं है। दोनों आपस में मिलते हैं। अभी तेजप्रताप के जन्मदिन पर हम सब वहां गए थे, हम साथ थे। तेजप्रताप शिवहर और जहानाबाद से उम्मीदवार चाहते थे, लेकिन शिवहर का प्रत्याशी तो फेल कर गया और जहानाबाद है। देखिए, रिजल्ट अच्छा ही होगा। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी