राजधानी में वायु प्रदूषण मानक से 9 गुना अधिक

राजधानी में वायु प्रदूषण का स्तर औसत राष्ट्रीय सुरक्षा सीमा से करीब 9 गुना से भी अधिक है ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Mar 2017 03:09 AM (IST) Updated:Sat, 18 Mar 2017 03:09 AM (IST)
राजधानी में वायु प्रदूषण मानक से 9 गुना अधिक
राजधानी में वायु प्रदूषण मानक से 9 गुना अधिक

पटना । राजधानी में वायु प्रदूषण का स्तर औसत राष्ट्रीय सुरक्षा सीमा से करीब 9 गुना से भी अधिक पहुंच गया है। नवंबर 2016 से फरवरी 2017 तक वायु गुणवत्ता की दैनिक जांच रिपोर्ट में एक दिन भी संतोषजनक श्रेणी की हवा नहीं पाई गई। सेंटर फॉर एंवॉयरमेंट एंड एनर्जी डेवलपमेंट (सीड) की रिपोर्ट में वायु प्रदूषण स्तर का खुलासा हुआ है।

120 दिनों के जांच में 56 प्रतिशत अवधि में वायु प्रदूषण बेहद खतरनाक स्तर पर पाया गया है। 27 फीसद अवधि में साधारण से खराब और 17 फीसद अवधि गंभीर स्थिति को दर्शाया है। रिपोर्ट के अनुसार बीते 5 नवंबर को सबसे खतरनाक स्थिति पर प्रदूषण पाया गया। औसत प्रदूषित कण वायु गुणवत्ता मानक सीमा से करीब 9 गुना अधिक मिला। नवंबर की तुलना दिसंबर में प्रदूषण पाया गया। सीड के सीनियर प्रोग्राम मैनेजर अंकिता ज्योति ने बताया कि शहर में सांस लेने योग्य वायु नहीं है। बच्चों और बुजुर्गो के स्वास्थ्य को अधिक प्रभावित कर रहा है।

chat bot
आपका साथी