गणित, रीजनिंग के कठिन प्रश्नों से परेशान हुए छात्र

पटना। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पसर्नल सेलेक्शन (आइबीपीएस) की रीजनल रूरल बैंक ऑफिसर की पर

By Edited By: Publish:Sun, 06 Sep 2015 02:53 AM (IST) Updated:Sun, 06 Sep 2015 02:53 AM (IST)
गणित, रीजनिंग के कठिन प्रश्नों से परेशान हुए छात्र

पटना। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पसर्नल सेलेक्शन (आइबीपीएस) की रीजनल रूरल बैंक ऑफिसर की परीक्षाएं शनिवार से प्रारंभ हो गई। राजधानी के पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया स्थित 'यूनो डिजिटल' केंद्र से परीक्षा देकर निकले कई उम्मीदवारों ने बताया कि परीक्षा में रीजनिंग, मैथ्स का खंड कठिन था। वहीं कंप्यूटर का सेक्शन अपेक्षाकृत आसान था। बाकी दो खंड सामान्य थे। ऑनलाइन परीक्षा में रीजनिंग, मैथ, कंप्यूटर, हिंदी/अंग्रेजी एवं जनरल अवेयरनेस के 40-40 प्रश्न मिलाकर कुल 200 प्रश्न थे। उम्मीदवारों को हिंदी या अंग्रेजी में कोई एक खंड हल करना था।

प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक थी। इसके लिए रिपोर्टिग 8:30 पर करनी थी। वहीं दोपहर की पाली 1:30 से 3:30 बजे तक थी। इसके लिए दोपहर 12:30 पर सेंटर पर पहुंचना था। ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होने से पूर्व छात्रों को अंगूठे का इंप्रेशन देकर बायोमीट्रिक हाजिरी बनानी थी।

chat bot
आपका साथी