सीडब्लूई पीओ-4 की रिजर्व लिस्ट से हुआ प्रॉविजनल अलॉटमेंट

पटना। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आइबीपीएस) ने सीडब्लूई पीओ/ एमटी-4 की रिजर्व लिस्ट से प्रॉि

By Edited By: Publish:Fri, 01 Apr 2016 03:06 AM (IST) Updated:Fri, 01 Apr 2016 03:06 AM (IST)
सीडब्लूई पीओ-4 की रिजर्व लिस्ट से हुआ प्रॉविजनल अलॉटमेंट

पटना। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आइबीपीएस) ने सीडब्लूई पीओ/ एमटी-4 की रिजर्व लिस्ट से प्रॉविजनल अलॉटमेंट कर दिया है। इसकी सूचना गुरुवार को अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी। अलॉटमेंट में मेरिट एवं उम्मीदवारों द्वारा दिए गए विकल्प को ध्यान में रखा गया है। आइबीपीएस के अनुसार अगर दो या अधिक उम्मीदवारों के स्कोर समान हैं तो मेरिट का निर्धारण उम्र के आधार पर होगा। वरीय उम्मीदवार को प्राथमिकता मिलेगी। संस्थान ने प्रॉविजनल अलॉटमेंट के लिए श्रेणीवार न्यूनतम कटऑफ स्कोर भी जारी किए हैं। लिखित एवं साक्षात्कार के समेकित कुल 100 अंकों में एससी का कटऑफ 42, एसटी का 36, ओबीसी का 45.20, अनारक्षित का 49.20, ओसी का 39.20, वीआइ का 34.00 है।

chat bot
आपका साथी