How to get Life Certificate: बिहार के पेंशनर घर बैठे बनवा सकते हैं अपना जीवन प्रमाणपत्र

Process to Get Life Certificate बिहार के पेंशनर अब अपने घर में ही लाइफ सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं। दिसंबर में डाकियों के जरिए बने 521 डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट घर बैठे लाइफ सर्टिफिकेट बनाने के लिए मात्र 70 रुपये शुल्क निर्धारित जीपीओ जाकर लाइफ सर्टिफिकेट बनवाने पर कोई शुल्क नहीं

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sat, 09 Jan 2021 12:33 PM (IST) Updated:Sat, 09 Jan 2021 12:33 PM (IST)
How to get Life Certificate: बिहार के पेंशनर घर बैठे बनवा सकते हैं अपना जीवन प्रमाणपत्र
बिहार के पेंशनरों के लिए महत्‍वपूर्ण है यह खबर। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। Life Certificate at your door-step: पेंशन पाने वाले बुजुर्ग को लाइफ सर्टिफिकेट यानी जीवन प्रमाणपत्र के लिए जरा भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। केवल 70 रुपये खर्च करने पर आपके लिए यह प्रमाण पत्र घर बैठे बन कर मिल जाएगा। यह सुविधा डाक विभाग की ओर से दी जा रही है। पटना में काफी लोग डाक विभाग की ओर से घर बैठे लाइफ सर्टिफिकेट बनवाने की सुविधा का लाभ उठाने लगे हैं। दिसंबर में पटना जीपीओ के तहत डाकियों के जरिए कुल 521 लोगों ने अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवाया है।

मुफ्त में जीवन प्रमाण पत्र पाने के लिए आना होगा जीपीओ

पटना जीपीओ के चीफ पोस्टमास्टर रासबिहारी राम ने कहा, बुजुर्ग पेंशनर के आग्रह पर डाकिये घर पर जाकर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बना रहे हैं। इसका लाभ पेंशनर लेने लगे हैं। दिसंबर में डाकियों ने 521 पेंशनरों के घर पर जाकर लाइफ सटिफिकेट बनाया है। इस संख्या में आगे और वृद्धि होने की उम्मीद है। बता दें कि डाकिये के जरिए घर बैठे लाइफ सर्टिफिकेट बनाने के लिए मात्र 70 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। रासबिहारी राम ने कहा, डाक विभाग की ओर से बिना किसी शुल्क भी डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने का कार्य किया जाता है। इसके लिए पेंशनर को पटना जीपीओ आना पड़ता है। यहां विशेष काउंटर पर उनका मुफ्त में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बना दिया जाता है। यह सुविधा पूर्व से ही चल रही है।

घर बैठे लाइफ स‍र्टिफिकेट पाने को डाकिए से करें संपर्क

डाक विभाग की ओर से घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने की सुविधा हाल में ही शुरू की गई है। दरअसल, जो बुजुर्ग चलने-फिरने में असमर्थ हैं, उन्हें लाइफ सर्टिफिकेट बनवाने में काफी मुश्किल होती थी। उन्हें किसी चिकित्सक या राजपत्रित अधिकारी से अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र बनवाना पड़ता था। चिकित्सक इसके लिए अपना शुल्क भी लेते थे। अब पेंशनर घर बैठे डाकिये के जरिए अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवाने लगे हैं। उनके लिए यह एक बड़ी सुविधा है।

chat bot
आपका साथी