बिहार में मैट्रिक पास के लिए डाक विभाग में नौकरी का मौका, आवेदन के लिए बचे हैं केवल छह दिन

India Post Recruitment 2021 बिहार में डाक विभाग के 1940 पदों के लिए पूरी तरह मुफ्त में आवेदन किया जा सकता है। मैट्रिक पास कोई भी व्‍यक्ति इन पदों के लिए आवेदन कर सकता है। इसके लिए अधिकतम उम्र सीमा भी बहुत है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Fri, 21 May 2021 06:04 AM (IST) Updated:Fri, 21 May 2021 06:04 AM (IST)
बिहार में मैट्रिक पास के लिए डाक विभाग में नौकरी का मौका, आवेदन के लिए बचे हैं केवल छह दिन
बिहार में डाक विभाग में बंपर बहाली। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, ऑनलाइन डेस्‍क। India Post Recruitment 2021: कोरोना काल में भारतीय डाक विभाग नौक‍री के बंपर मौके लेकर आया है। डाक विभाग की ओर से बिहार में ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak Recruitment 2021) श्रेणी के तीन पदों पर 1940 योग्‍य उम्‍मीदवारों की बहाली की जानी है। इसके लिए मैट्रिक या समकक्ष योग्‍यता वाले लोग आवेदन कर सकते हैं। इन सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाना है, जिसके लिए अब महज कुछ दिनों का मौका ही शेष बचा है। डाक विभाग ने शाखा डाकपाल, सहायक शाखा डाकपाल और डाक सेवक के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके बारे में हर जरूरी जानकारी आप यहां हासिल कर सकते हैं।

26 मई तक कर सकते हैं आवेदन

डाक विभाग के अंतर्गत इन पदों के लिए 26 मई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 अप्रैल से ही जारी है। ऑनलाइन आवेदन में सबसे पहले आपको रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद शुल्‍क जमा करने का ऑप्‍शन मिलेगा। शुल्‍क जमा करने के बाद आप अपने आवेदन को अंतिम तौर पर सबमिट कर सकेंगे। खास बात यह है कि महिलाओं, ट्रांस जेंडर और दिव्‍यांग श्रेणी के आवेदकों को कोई शुल्‍क नहीं देना होगा। अन्‍य आवेदकों को केवल 100 रुपए शुल्‍क देना होगा। डाक विभाग ने हिदायत दी है कि आवेदन करने से पहले पूरी नोटिफिकेशन को ठीक तरीके से पढ़ और समझ लें।

पूरी नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें - https://appost.in/gdsonline/Notifications/Bihar-03_Cycle3.pdf" rel="nofollow

50 वर्ष की उम्र तक वाले कर सकते हैं आवेदन

इन पदों के लिए सामान्‍य श्रेणी में 40 वर्ष तक की उम्र वाले, जबकि एससी-एसटी श्रेणी के दिव्‍यांग 55 वर्ष की उम्र तक आवेदन कर सकते हैं। उम्र की गणना 27 अप्रैल 2021 के आधार पर की जाएगी। सामान्‍य तौर पर एससी-एसटी को 5 साल, जबकि ओबीसी को तीन साल की छूट अधिकतम उम्र में दी जाएगी। उम्‍मीदवार को हिंदी भाषा का ज्ञान होना आवश्‍यक है।

chat bot
आपका साथी