डॉक्टर बनने का सपना देख रहे हिंदी मीडियम के छात्रों के लिए गुड न्यूज! बिहार में अब हिंदी में होगी मेडिकल की पढ़ाई

बिहार में मेडिकल की पढ़ाई अब हिंदी में कराई जाएगी। इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग पहल कर रहा है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अधिकारियों को इस दिशा में काम करने का सुझाव दिया है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के मेडिकल कॉलेजों में हिंदी में पढ़ाई करायी जा रही है। इसे लेकर बिहार का स्वास्थ्य विभाग लोकसभा चुनाव के बाद एक टीम मध्य प्रदेश भेजकर इसका अध्ययन कराएगा।

By Sunil Raj Edited By: Mohit Tripathi Publish:Sat, 13 Apr 2024 11:45 PM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2024 11:45 PM (IST)
डॉक्टर बनने का सपना देख रहे हिंदी मीडियम के छात्रों के लिए गुड न्यूज! बिहार में अब हिंदी में होगी मेडिकल की पढ़ाई
डॉक्टर बनने का सपना देख रहे हिंदी मीडियम के छात्रों के लिए गुड न्यूज। (सांकेतिक फोटो)

HighLights

  • बिहार में हिंदी में होगी मेडिकल की पढ़ाई
  • लोकसभा चुनाव बाद टीम करेगी अध्ययन

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार में भी मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग पहल कर रहा है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विभागीय समीक्षा के दौरान विभाग के अधिकारियों को इस दिशा में काम करने का सुझाव दिया है।

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की हिंदी में पढ़ाई करायी जा रही है। इसको लेकर बिहार का स्वास्थ्य विभाग लोकसभा चुनाव के बाद एक टीम मध्य प्रदेश भेजकर इसका अध्ययन करायेगा।

स्वास्थ्य विभाग बिहार के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स की पढ़ाई को लेकर मध्य प्रदेश फाॅर्मूले पर काम करेगा। हिंदी में कोर्स तैयार करने से लेकर उसको अमलीजामा पहनाने तक काम किया जाना है।

इसमें सबसे बड़ी चुनौती है कि राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) से हिंदी में एमबीबीएस कोर्स आरंभ कराने की अनुमति प्राप्त करना।

इसके पीछे विभाग की कोशिश है कि राज्य के विद्यार्थी अपनी मातृभाषा हिंदी में मेडिकल साइंस को आसानी से समझकर मरीजों का बेहतर इलाज कर सकें।

मध्य प्रदेश में पहले से ही यह परंपरा आरंभ हो गयी है. ऐसे में बिहार को भी इस दिशा में काम करने में परेशानी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: चुनाव बाद राज्यकर्मी बन जाएंगे सक्षमता परीक्षा पास करने वाले Niyojit Sikshak, ...इसलिए करना पड़ेगा 4 महीने का इंतजार

Tejashwi Yadav: '23 सीटों पर चुनाव लड़ने वाला दल...', RJD के परिवर्तन पत्र पर BJP का तंज, तेजस्वी को भी दे डाली नसीहत

chat bot
आपका साथी