होली के बाद बढ़ सकती हैं सोना-चांदी की कीमतें, शादी के गहनों के लिए मांग बढ़ने की उम्‍मीद

Gold Rate Today सोना और चांदी की कीमत फिलहाल लगभग स्थिर बनी हुई है लेकिन होली के बाद यह स्थिति बदल सकती है। अप्रैल मध्‍य से शादियों का सिलसिला शुरू होना है। इसको लेकर ग्राहकी बढ़ेगी तो कीमतों पर भी असर देखने को मिलेगा।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Wed, 17 Mar 2021 01:30 PM (IST) Updated:Wed, 17 Mar 2021 01:30 PM (IST)
होली के बाद बढ़ सकती हैं सोना-चांदी की कीमतें, शादी के गहनों के लिए मांग बढ़ने की उम्‍मीद
पटना में बुधवार को स्थिर रही सोने की कीमत। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। Gold Rate Today: बिहार की राजधानी पटना के सराफा बाजार (Bullion Market) में बुधवार को मिलाजुला रुख देखने को मिला। चांदी का भाव 600 रुपये प्रति किलो नरम हो गया। हालांकि सोना का भाव पूर्व स्तर पर स्थिर रहा। लग्न का शुभ मुहूर्त नहीं रहने से इस समय आभूषणों की मांग सीमित दायरे में निकल रही है। हालांकि अप्रैल के मध्‍य से शादियों के मुहूर्त शुरू हो रहे हैं। इससे अगले कुछ दिनों में बाजार को जोर मिल सकता है।

दो दिन पहले के रेट पर आई चांदी

चांदी का भाव 600 रुपये प्रति किलो गिरकर 68000 रुपये पर आ गया है। एक दिन पूर्व चांदी के भाव में 500 रुपये की तेजी आई थी। हालांकि सोना बिठूर का भाव आज 47100 रुपये और सोना 22 कैरेट का भाव 46950 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। एक दिन पूर्व मंगलवार को भी सोना का यही भाव था।

वैश्विक बाजार में तेजी पर घरेलू मांग सुस्‍त

सराफा कारोबारियों का कहना है कि इस समय बाजार में सामान्य ग्राहकी चल रही है। सीमित दायरे में कारोबार चल रहा है। लोग होली की तैयारी में लगे हैं। वैश्विक स्तर पर सोना और चांदी की कीमतों में उछाल आने की वजह से कीमतों में तेजी तो आ रही है, लेकिन घरेलू बाजार कमजोर होने के कारण भाव अगले ही दिन लुढ़क जा रहा है। होली तक यही सिलसिला बना रह सकता है, हालांकि इसके बाद वैवाहिक आभूषणों की मांग निकलने लगेगी, और बाजार की सुस्ती दूर हो जाएगी।

होली के बाद बढ़ सकती है सोना-चांदी की कीमत

सराफा व्यवसायी विकास कुमार ने कहा कि फिलहाल लाइटवेट आभूषणों की मांग बनी हुई है। होली के बाद सोना और चांदी की कीमत में आंशिक रूप से तेजी आने की भी उम्मीद है। शादी-विवाह वाले घरों में आभूषणों की खरीदारी भी इसी के आसपास शुरू होने की उम्‍मीद है।

chat bot
आपका साथी